बांदा : जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल की अध्यक्षता में कोतवाली देहात में संपूर्ण समाधान थाना दिवस का का आयोजन किया गयाl थाना दिवस में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक श्री अंकुर अग्रवाल ने पुलिस विभाग एवं भूमि विवाद से संबंधित मामलों की सुनवाई करते हुए तत्काल प्रकरणों के निस्तारण करने के निर्देश दिएl, संपूर्ण समाधान थाना दिवस में विपिन सिंह निवासी बड़ो खर द्वारा उसकी भूमि पर कब्जे से संबंधित शिकायत पर जिलाधिकारी ने राजस्व निरीक्षक को पुलिस के साथ मौके पर जाकर समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिएल
उन्होंने एक फरियादी जागेश्वर के द्वारा जमीनी विवाद का निस्तारण करने के लिए लेखपाल एवं पुलिस की संयुक्त टीम के साथ इसका निरीक्षण कर शीघ्र प्रकरण का निस्तारण करने के निर्देश दिए l उन्होंने पुलिस एवं राजस्व कर्मियों के निर्देश दिए की जन समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए इस कार्य में किसी प्रकार की कोताही न होने पाए l थाना दिवस में एसओ कोतवाली देहात सहित राजस्व निरीक्षक एवं पुलिस विभाग से संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।