रेवती (बलिया) : नगर में शंखनाद तथा जय श्रीराम के उद्दघोष के साथ स्थानीय बस स्टैंड से भाजपा नेता अभिज्ञान तिवारी,भोला ओझा, मुकेश पांडेय के संयुक्त नेतृत्व में अक्षत कलश यात्रा का जुलूस निकला । जुलूस थाना,बड़ी बाजार, मठिया बाजार, बीज गोदाम,उत्तर टोला दुर्गा मंदिर, बुढ़वा शिव मंदिर, बिचलागढ़ हनुमान मंदिर,सेनानी मार्ग होते हुए रेवती बलिया मुख्य मार्ग पर पहुंच कर पुनः बस स्टैंड स्थित हनुमान मंदिर पर पहुंचा ।जुलूस में कार्यकर्ता डीजे, गाजा बाजा के साथ भगवा झंडा लिए हुए जय श्री राम के उद्घोष के साथ बड़े ही उत्साह के साथ आगे बढ़ रहे थे। नगर भ्रमण के दौरान समन्वयक विजय पाण्डेय, सीताराम मिश्र, राजेश गुप्ता, सुनील केशरी ,अजय शर्मा शांतिल गुप्ता, रमेश मणिक आदि शामिल रहे।
जय श्रीराम के उद्दघोष के साथ नगर में निकला अक्षत कलश यात्रा का जुलूस