सहारनपुर। जनपद के प्रतिष्ठित आयुर्वेदिक उत्पाद निर्माता इंडियन हब्र्स द्वारा लगातार अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते शहर में विभिन्न प्रकार के सामाजिक उत्थान, साफ स्वच्छता, पर्यावरण बचाव, शैक्षणिक संस्थाओं में जीर्णाेद्वार, उपयोगी सामान स्थापना, गरीब बेसहारा के भोजन, मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति, खेलकूद को प्रोत्साहित करने आदि के कार्यों में समय-समय पर अपना सहयोग प्रदान करता रहा है।
इसी क्रम में संस्थान द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों यथा मानव मन्दिर, प्रद्युम्मन नगर, नेत्रहीन विद्यालय (कपड़ा मिल व तोता चौक), कुष्ट आश्रम (खलासी लाईन व दिल्ली रोड़), वनवासी कल्याण आश्रम, सरकारी अस्पताल आदि क्षेत्रों में व दिहाड़ी मजदूर, गरीब असहाय व जरुरतमंदो, बेसहारा, निर्धन बुर्जुग, महिलाओं को कम्बल वितरित कर उन्हें कड़ाके की ठण्ड व शीतलहर से बचाने का पुनीत कार्य किया।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक सुधाकर अग्रवाल ने कहा कि इस कड़ाके की ठण्ड में जरूरतमंदों को राहत पहुँचाने के लिये कम्बलों का वितरण किया गया है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगो की मदद के लिए इंडियन हब्र्स सदैव प्रयासरत रहा है। इस अवसर पर संस्थान के सीनियर एचआर मैनेजर अशोक धीमान, मैनेजर पंकज कपूर, आफिसर एचआर विवेक कुमार आदि उपस्थित रहे।