फतेहपुर। सुबे के मुखिया जहां लाखों करोड़ों रुपए खर्च कर प्रत्येक वर्ष वृक्षारोपण पर बल देते हैं तो वहीं कुछ वनवा माफिया के द्वारा हरे पेड़ों पर इलेक्ट्रॉनिक मशीने चलाकर वनों को नष्ट करने का कार्य किया जा रहा है। लेकिन जिम्मेदार विभाग वन माफियाओं पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं कर पा रहा है आखिर कार्रवाई करें तो भी कैसे करें जब उन्हें धन का चढ़ावा मिल जाता है।
आपको बताते चलें कि जनपद फतेहपुर के थाना गाजीपुर क्षेत्र के अंतर्गत गाजीपुर कस्बा में ही बने सरकारी अस्पताल के पीछे गोमती नगर जहां सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान समय में उसमें प्लाटिंग का कार्य चल रहा है वहां हरे महुआ के पेड़ लगभग 9 से 10 पेड़ खड़े हुए थे जिसमें ठेकेदार सोहन के द्वारा पेड़ों की खरीदारी कर उनमें इलेक्ट्रॉनिक मशीने चलाकर उन्हें धराशाई किया जा रहा है। वही सूत्र ने बताया कि लगभग पांच पेड़ काट दिए गए हैं और अभी काटने के लिए बाकी पेड़ खड़े हुए हैं।
जिन्हें ठेकेदार के द्वारा यह भी बताया गया कि यह खड़े पेड़ भी काटे जाएंगे हालांकि वन विभाग से परमिशन के बारे में ठेकेदार से जानकारी प्राप्त की गई तो ठेकेदार ने कहा की परमिशन नहीं है और ना ही परमिशन लेना हम जरूरी समझते हैं। अगर कोई ऐसी बात सामने आती है तो जुर्माना करवा लिया जाएगा बाकी कोई समस्या वाली बात नहीं है। अब ऐसी दशा में देखने वाली यह बात है कि ऐसे ठेकेदारों के ऊपर वन विभाग व स्थानीय थाना गाजीपुर की पुलिस क्या कार्रवाई करती है या फिर मामला को सेटिंग गेटिंग कर इतिश्री कर दिया जाएगा।