आजमगढ़ मकर संक्रांति के उपलक्ष में हुआ खिचड़ी का वितरण

आजमगढ़। जनपद के रोडवेज जिससे शिव मंदिर पर मकर संक्रांति के पावन पर्व पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दीपक मद्धेशिया द्वारा खिचड़ी का वितरण कराया गया जिसमें  यात्रियों राहगीरों असहाय गरीब लोगों ने खिचड़ी का स्वाद लिया वही पत्रकारों से ही बातचीत में दीपक मद्धेशिया ने कहा की हर वर्ष हम इस तरह खिचड़ी का वितरण करते हैं यह परंपरा काफी पुराने दिनों से चली आ रही है ऐसा करने से हमारे मन को सुकून पहुंचता है साथ ही सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की इस मौके पर राजेश मद्धेशिया उर्फ तोता शर्मा जी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे। 

मो.9415837960