साधार्मिक भाईयों की सेवा का कार्य अनुमोदनीय है -साध्वी विधुत्प्रभा श्री


कुशल वाटिका में केयुप कलेण्डर का हुआ विमोचन

बाड़मेर । स्थानीय कुशल वाटिका प्रांगण में अखिल भारतीय खरतरगच्छ युवा परिषद केयुप शाखा बाडमेर द्वारा 2024 के केयुप कलेण्डर के विमोचन का कार्यक्रम गुरूवार को आयोजित किया गया। अखिल भारतीय खरतरगच्छ युवा परिषद केयुप अध्यक्ष प्रकाश पारख ने बताया कि खरतरगच्छाधिपति आचार्य प्रवर श्रीजिनमणिप्रभसूरीश्वरजी म.सा. की प्रेरणा से प्रतिवर्ष की भान्ति इस वर्ष भी अखिल भारतीय खरतरगच्छ युवा परिषद् केयुप केन्द्रीय समिति द्वारा प्रकाशित 2024 के कलेण्डर का विमोचन गुरूवार को कुशल वाटिका में विराजमान माताजी म.सा. साध्वीरत्ना रतनमाला श्रीजी म.सा., बहन म.सा. साध्वी डॉ. विधुत्प्रभा श्रीजी आदि ठाणा-14 की पावन निश्रा में कुशल वाटिका ट्रस्ट, केयुप व केएमपी की बाड़मेर शाखा द्वारा सम्पन्न हुआ। इस विमोचन के कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए साध्वी विधुत्प्रभा श्रीजी म.सा. ने केयुप कार्यक्रताओ से कहा कि आप बाडमेर मे रहते हुए शाखा की और से साधु-साध्वी वैयावच्च, विहार सेवा, मानव सेवा, जैन समाज के अन्य कार्यक्रमो में अपना योगदान कर रहे है। 

और आप वर्तमान में कुशल वाटिका में साधार्मिक भाईयों के लिए निःशुल्क फ्लेट योजना, बच्चों के संस्कार के लिए ज्ञान वाटिकाओं सहित कई योजनाएं चला रहे है, जो अनुमोदनीय कार्य है, इन योजनाओं को अनवरत चालू रखे ऐसी हमारी भावना है। केयुप द्वारा प्रकाशित कलेण्डर पुरे भारतभर के जैन संघों में हर वर्ष वितरण किया जाता है। केयुप कलेण्डर विमोचन में केन्द्रीय समिति की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। इस वर्ष के सम्पूर्ण कलेण्डर का लाभ संघवी माणकचन्द वरदीचन्द ललवाणी परिवार गढ सिवाणा हाल इचलकरणजी ने लिया। बहन म.सा. द्वारा लाभार्थी परिवार को साधुवाद देते हुए अनुमोदना की। 

इस विमोचन कार्यक्रम के दौरान कुशल वाटिका उपाध्यक्ष द्वारकादास डोसी, मंत्री सम्पतराज बोथरा दिल्ली, कोषाध्यक्ष बाबुलाल टी बोथरा, सहकोषाध्यक्ष जगदीशचन्द बोथरा, ट्रस्टी पारसमल धारीवाल रामजीगोल, सज्जनराज मेहता, केयुप पश्चिमी राजस्थान उपाध्यक्ष रमेश मालू कानासर, केएमपी केन्द्रीय समिति सहमंत्री सरिता जैन, केयुप अध्यक्ष प्रकाश पारख, उपाध्यक्ष डॉ. प्रदीप जैन, सचिव केवलचन्द छाजेड़, अशोक बोहरा, मूलचन्द बोथरा, केवलचन्द नाहटा, ललित छाजेड़, सम्पतराज सेठिया, चम्पालाल बोथरा एम, राणामल धारीवाल, भूरचन्द मिर्ची, भरत धारीवाल, गौतम संखलेचा, संजय छाजेड़ बींजासर, राजू गोलेच्छा, सहित केएमपी की काफी संख्या में महिलाएं सदस्य उपस्थित थी।