चलना हमारी शान हैं तो बूथ हमारी जान है- नन्दलाल पटेल
कौटिल्य का भारत
घूरपुर, प्रयागराज। मंगलवार को जिला कार्यालय बसडिला बरम की मोरी बाजार में अपना दल कमेरावादी के जिला इकाई जमुनपार की बैठक संपन्न हुई । मुख्य अतिथि के रूप में मंडल सचिव डॉ रामसागर पटेल ने बृजलाल भारतीया को बौद्धिक मंच जिला अध्यक्ष और पूर्व प्रधान करमा को अमर बहादुर पटेल को बौद्धिक मंच जिला उपाध्यक्ष, पूर्व प्रधान चिल्ली इकबाल सिंह पटेल को करछना विधान सभा के ब्लाक अध्यक्ष कौंधियारा तथा अजय कुमार पटेल को ब्लाक अध्यक्ष करछना युवा मंच बनाया और सेक्टर और बूथ गठन पर जोर दिया। विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यवाहक जिला अध्यक्ष जमुनपार/ जिला महा सचिव नन्दलाल पटेल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि अगर चलना हमारी शान हैं तो बूथ हमारी जान है । बूथ का गठन चुनाव से पहले किसी भी दशा में गठन करके हम अपनी डायरी राष्ट्रीय नेतृत्व को सौपने का काम करेंगे । जबकि मुख्य अतिथि द्वारा सभी जिला तथा विधान सभा पदाधिकारियों को मनोनीत पत्र दिया गया । बैठक की अध्यक्षता पूर्व प्रधान अमर बहादुर पटेल ने किया और संचालन विधान सभा अध्यक्ष युवा मंच इन्द्रजीत पटेल ने किया । बैठक में जिला अध्यक्ष युवा मंच अभय पटेल, जिला अध्यक्ष सांस्कृत मंच प्रेमचंद पटेल, जिला अध्यक्ष महिला मंच दुर्बेश पटेल, जिला मिडिया प्रभारी रामबाबू पटेल, विधान सभा अध्यक्ष करछना एडवोकेट देशराज पटेल, बारा देवचन्द्र पटेल, मेजा फूलचन्द्र पटेल, शिवबहादुर पटेल, जगत बहादुर सिंह पटेल, डॉ0 ब्रजेश पटेल, एडवोकेट शरद कुमार पटेल, अमित भारतीय, बृजलाल भारतीय, श्रीकांत पटेल, लालबाबू पटेल, रामकृपाल पटेल, पूर्व बी0 डी0 सी0 लल्लू पटेल, अजय पटेल, कमला प्रसाद पटेल, लक्ष्मी शंकर यादव, महेश पटेल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।