कूट रचना/फर्जी दस्तावेज व धोखाधड़ी करने वाला एक अभियुक्त गिरफ्तार व चोरी के दस अदद ट्रैक्टर बरामद

ब्यूरो , सीतापुर। जनपद सीतापुर में पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र द्वारा जनपद में अपराध नियंत्रण हेतु जनपदीय पुलिस को घटनाओं को रोकनें व वांछित अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।उक्त दिये गये निर्देशों के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी प्रकाश कुमार के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी महमूदाबाद दिनेश शुक्ला के कुशल नेतृत्व में थाना रामपुर मथुरा प्रभारी निरीक्षक महेश चन्द्र पाण्डेय ,उ0नि0 संजय सिंह, उ0नि0 अशोक कुमार सोनकर , हे0का0 संतोष पटेल, हे0का0 अनूप सिंह , का0 नकुल कुमार , का0 गजेन्द्र , का0 नितिन कुमार ,का0 विकास गौतम , म0का0 शैल्या राजपूत आदि  पुलिस टीम द्वारा दिनांक 25.01.2024 को थाना स्थानीय पर दिनांक 24.01.24 को पंजीकृत मु0अ0सं0 38/24 धारा 411/413/419/420/467/468/471 भादवि में नामजद अभियुक्त लवकुश गुप्ता पुत्र राजेन्द्र निवासी ग्राम समनापुर थाना रामपुर मथुरा सीतापुर को उसके घर के पास से गिरफ्तार किया गया। जिसके  कब्जे से अभियोग उपरोक्त से सम्बन्धित दस अदद ट्रैक्टर क्रमशः-1.पावर ट्रैक यूरों 42 प्लस रंग नीला सिल्वर 2. महेन्द्रा 275 DI XP PLUS रंग लाल  3. स्वराज 744XT रंग नीला सफेद  4.पावर ट्रैक यूरो 42 PLUS रंग नीला सिल्वर 5.पावर ट्रैक यूरो 47 PLUS रंग नीला सिल्वर 6.आयसर 380 रंग सिल्वर 7.स्वराज 735 FE रंग नीला सफेद  8.जान्डीयर रंग हरा सफेद 9.स्वराज 744 XT नीला रंग सफेद  10.स्वराज 735 FE रंग नीला सफेद बरामद हुआ है। अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि मैं व मेरे दोस्त मिलकर टैक्टर के फर्जी दस्तावेज बनाकर आमजनमानस को अधिक रकम में बेचते थे तथा उससे जो लाभ/कमाई होती थी हमलोग आपस में बांट लेते है। अभियुक्त द्वारा एक गिरोह बनाकर लोगों से धोखाधड़ी/फर्जी दस्तावेज/ कूटरचना व ठगी करने की बात स्वीकार किया गया है। अभियुक्त लवकुश उपरोक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए अपराध से अर्जित संपत्ति का पता लगाकर नियमानुसार विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।