अलाव की लकड़ी बनी विवाद का कारण चार लोग घायल मुकदमा दर्ज

बिलरियागंज/आजमगढ़। स्थानीय थाना बिलरियागंज के भीमवर मार्ग पर स्थित राजशाही होटल पर अलाव के लकड़ी विलम्ब से पहुंचने को लेकर मारपीट कर चार लोगों को घायल कर दिया गया बताया गया कि यह घटना कल शाम  8 बजे के करीब हुई जिसकी सुचना अजय रावत ने लिखित थाने में दिया। 

जिसमें बताया कि राजशाही होटल के दीपक सिंह पुत्र राणा सिंह पडरी परायनपुर, सचिन सिंह पुत्र नागेन्द्र सिंह ग्राम गद्दोपुर, बब्बू तिवारी पुत्र अज्ञात नवली, रविकांत सिंह पुत्र अज्ञात संगापुर थाना बिलरियागंज,शिवम तिवारी पुत्र अज्ञात शीतलपुर, अमरीश पुत्र अज्ञात भगतपुर, छः से सात लोग मिलकर जबरदस्ती लकड़ी उतरवाने लगे हम लोगों ने मना किया तो यह लोग मां बहन की भद्दी गालियां देते हुए जाति सुचक शब्दों का उपयोग करते हुए मारने पीटने लगे तभी हमारे साथी इन्द्र देव राव , मनोज कुमार,साम्बिका निशाद,आकाश कुमार आदि मुझे बचाने लगे। 

जिसमें उनको भी यह लोग मारने  लगे इसके बाद दीपक सिंह हाथ में पिस्टल लेकर हम लोगों को दौड़ाया जिसमें जान बचाकर भागे और नगर पालिका परिषद के क्षेत्र की साफ सफाई व्यवस्था ठप कर हड़ताल कर दिये। जिसमें सफाई कर्मी जिला अध्यक्ष अस्लम खान मौके पर पहुंचे उन्होंने कहा जो भी हुआ है। वह गलत हुआ है भीषण ठंड में हमारे सफाई कर्मी जगह जगह साफ सफाई में लगे हुए हैं। थोड़ा विलम्ब हुआ तो लोगों को धैर्य रखना चाहिए लेकिन मारपीट नहीं करनी चाहिए थी वहीं थानाध्यक्ष ने बसंत लाल यादव बताया कि हमने मुकदमा दर्ज कर लिया है विवेचना सीओ सगड़ी द्वारा किया जा रहा है जो होगा उसी के तहत कार्रवाई होगी।