वाग्धारा सम्मान २०२४ दे कर किया सम्मान
मुंबई। दिनाँक १८ जनवरी को वाग्धारा सम्मान समारोह २०२४ का आयोजन मुक्ति सभागार अँधेरी पश्चिम में वाग्धारा संस्थान द्वारा आयोजित किया गया था। मुख्य अतिथि महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस जी थे। वाग्धारा के अध्यक्ष डॉ बागीश सारस्वत इसके प्रमुख आयोजक थे।
इस सम्मान समारोह में वाग्धारा के द्वारा चयनित विभूतियों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर मुंबई के जाने माने उद्योगपति और समाजसेवी तथा केयर टेकर्स एक्सटीरियर एंड इंटीरियर प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ. मुस्तफ़ा युसूफ अली गोम को उनके द्वारा किए गए समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए वाग्धारा सम्मान २०२४ महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस के हाथो प्रदान किया गया।
ज्ञात हो कि डॉ. मुस्तफ़ा यूसुफ़ अली गोम, मुंबई के कांदिवली में अंजुमन ए नजमी दाऊदी बोहरा जमात के सचिव हैं। अपनी अंजुमन के माध्यम से वह सामाजिक कार्य भी करते हैं। कोरोना काल में डॉ. मुस्तफ़ा यूसुफ़ अली गोम की संस्था ने बड़े पैमाने पर लोगो की मदद की और कम्युनिटी किचेन के माध्यम से जरूरत मंद लोगो तक खाने और पीने की व्यवस्था करवाई थी। साथ ही साथ डॉ. मुस्तफ़ा यूसुफ़ अली गोम द्वारा शिक्षा , चिकित्सा के क्षेत्र में काम कर रही संस्थाओ को समय – समय पर मदद और उनका मागर्दर्शन करते रहे है।
उनके अच्छे सामाजिक कार्यों के लिए कई सम्मान मिल चुके हैं। महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने उन्हें “गऊ भारत भारती” के सर्वोत्तम सम्मान के साथ-साथ केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान द्वारा पूर्व में वाग्धारा सम्मान से सम्मानित किया है साथ ही साथ पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ. सी.वी. आनंद बोस ने भी राजभवन में डॉ. बीआर अंबेडकर पुरस्कार देकर सम्मानित किया है। इसके अलावा अन्य बहुत सी सामाजिक संस्थाओ ने उन्हें सम्मानित किया है।
वाग्धारा सम्मान २०२४ से सम्मानित अन्य लोगो में से सिनेमा से सीमा विस्वास , पत्रकार पराग छापेकर , साहित्य के लिए नन्दलाल पाठक , पत्रकार संपादक नरेंद्र कोठेकर , राजेश बादल , छत्तीगढ़ की ऋतू वर्मा कला के लिए , इत्यादि को सम्मानित किया गया।
वाग्धारा सम्मान २०२४ सम्मान के चयन समिति के अध्यक्ष जयंत देशमुख थे , कार्यकारी अध्यक्ष दुर्गेश्वरी सिंह ‘ महक ‘ ,भार्गव तिवारी , और अन्य इस सम्मान समारोह के सहयोगी रहे।