कुशल वाटिका में ज्ञान वाटिका के बच्चों ने किए साध्वी विधुत्प्रभा के दर्शन

ज्ञान वाटिकाएं जैन समाज के बच्चों के लिए कारगार साबित होगी-साध्वी विधुत्प्रभाश्री

बाड़मेर। बाड़मेर शहर की ज्ञान वाटिका पाठशाला के बच्चों ने मंगलवार को कुशल वाटिका में विराजमान माताजी म.सा. रतनमाला श्रीजी व बहन म.सा. डॉ.विधुत्प्रभा श्रीजी आदि ठाणा के दर्शन वन्दन कर धर्म की चर्चा की। ज्ञान वाटिका पाठशाला की शिक्षिका प्रिया संखलेचा ने बताया कि केयुप व केएमपी के तत्वाव्धान में बाड़मेर शहर में चल रही ज्ञान वाटिका पाठशाला के बच्चों ने स्कूलों में शीतलहर की छुटिटयों के चलते मंगलवार को कुशल वाटिका के दर्शन व पूजा का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

 कुशल वाटिका में मन्दिर के दर्शन व पूजा के बाद कुशल वाटिका में विराजमान माताजी म.सा. रतनमाला श्रीजी व बहन म.सा. डॉ.विधुत्प्रभा श्रीजी आदि ठाणा के दर्शन वन्दन का लाभ लिया। इसके बाद साध्वीवृन्द द्वारा बच्चों से जैन धर्म के ज्ञान के बारे में चर्चा की ओर बच्चों ने सवालों के उतर सटीक से दिए और सैकड़ों बच्चे ज्ञान वाटिका पाठशाला के चलते जैन धर्म का ज्ञान सिख रहे है। 

साध्वी विधुत्प्रभाश्री ने कहा कि खरतरगच्छाधिपति आचार्य श्री जिनमणिप्रभसूरीश्वरजी म.सा. की आज्ञा से केयुप व केएमपी द्वारा शुरू की गई बाड़मेर शहर में ज्ञान वाटिकाएं जैन समाज के बच्चों के लिए कारगार साबित होगी और आने वाले समय में जैन समाज का प्रत्येक बच्चा जैन धर्म शिक्षा में वंचित नहीं रहे ऐसी ही हमारी मंगल कामना। गुरूवर्या श्री के दर्शन के बाद लाभार्थी द्वारकादास डोसी द्वारा नवकारसी का लाभ लिया गया।

प्रेषक-कपिल मालू