कोटेदारों पर चला जिलाधिकारी का हंटर, दो पर मुकदमा दर्ज, एक निलंबित

 बलरामपुर : खाद्यान्न की कालाबाजारी और घटतौली करने वालो पर जिलाधिकारी अरविन्द सिंह ने बड़ी कारवाई की है ।खाद्यान्न की कालाबाजारी का प्रकरण संज्ञान में आने पर जिलाधिकारी के आदेश पर शुरू हुई जांच में गड़बड़झाले की पुष्टि हुई। जिसके बाद उतरौला कोतवाली में दो कोटेदारों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की गई । जानकारी के मुताबिक उतरौला तहसील के सहदेईया गांव के कोटेदार नसीम की दुकान की जांच में राशन वितरण में धांधली सामने आया। 

बलरामपुर सदर पूर्ति निरीक्षक गिरीश चन्द्र वर्मा ने कोटे को दुकान के अभिलेख और ई पास मशीन के रिकार्ड का मिलान किया तो पता लगा कि कोटेदार नसीम द्वारा 56.67 क्विंटल गेंहू और 85.12  क्विंटल चावल वितरण में धांधली की है । इसी प्रकार तुलसीपुर पूर्ति निरीक्षक वीरेन्द्र कुमार द्वारा बरमभारी गांव के कोटे की दुकान की जांच की गई , यहां कोटे की दुकान का संचालन नारी शक्ति स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष का शशि मिश्रा करती है ।

 जॉच में पता चला कि यहां की दुकान पर 39.61 क्विंटल गेंहू और 72.11 क्विंटल चावल कम है ।पूर्ति निरीक्षकों द्वारा कोतवाली उतरौला में दोनो कोटेदारों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया। वहीं देवरिया जंगली गांव के कोटेदार वसीम अहमद के दुकान की जांच पूर्ति निरीक्षक मुकेश पाण्डेय ने की दुकान में अनियमिता मिलने पर जिला पूर्ति अधिकारी को रिपोर्ट भेजी जिस पर जिला पूर्ति अधिकारी कुमार निर्मलेंदु ने कोटेदार का अनुबन्ध पत्र निलंबित कर दिया है। वही जिलाधिकारी अरविन्द सिंह ने बताया कि और भी दुकानों की जांच कराई जा रही है राशन की गड़बड़ी करने वाले कोटेदार बख्से नही जायेंगे ।