कुशल वाटिका मेले में उमड़े श्रद्वालु

मुनिसुव्रत स्वामी भगवान के दर्शन कर मनतें मांगी

आईपीएस डॉ. जितेन्द्र जैन ने कुशल वाटिका पहुंच पूजा अर्चना की

कुशल वाटिका में डीजीपी जितेन्द्र जैन ने साध्वी डॉ. विधुत्प्रभाश्री से लिया आशीर्वाद

 कुशल वाटिका अपने आप में एक बड़ा तीर्थ हैं-डीजीपी डॉ. जैन

बाडमेर । बाडमेर से 6 किलोमीटर दूर अहमदाबाद रोड पर स्थित कुशल वाटिका में विश्व का अद्वितीय राजहंस मन्दिर में शनिवार को श्रद्वा का सैलाब उमड पडा। कुशल वाटिका ट्रस्ट के सहप्रचारमंत्री कपिल मालू ने बताया कि बाडमेर शहर के समीप कुशल वाटिका प्रांगण में शनिवार को मेले का आयोजन हुआ। जिसमें बाडमेर सहित आस-पास के अन्य गावो से जैन बन्धु सहित बाड़मेर के मूल निवासी आईपीएस डां. जितेन्द्र जैन डीजीपी, पंजाब पुलिस ने कुशल वाटिका में परमात्मा की केशर पूजा व दर्शन किए और कुशल वाटिका में विराजमान माताजी म.सा. रतनमाला श्रीजी व बहन म.सा. साध्वी डॉ. विधुत्प्रभाश्री के दर्शन वन्दन कर आशीर्वाद लिया। 

डीजीपी डॉ. जितेन्द्र जैन ने कहा कि कुशल वाटिका अपने आप में एक वह तीर्थ है जो विश्व में राजहंस मन्दिर के नाम से विख्यात है जो विश्व में दूसरा है जहां बाडमेर वासियो के लिए बहुत बडा तीर्थ है। कुशल वाटिका में आने वाले भक्त मुनिसुव्रत स्वामी भगवान मन्दिर, दादावाडी, नवग्रह मन्दिर,गुरू मन्दिर, देवी-देवताओ के आदि मन्दिरो के दर्शन, पूजा, आदि का लाभ मिलता है। 

मालू ने बताया कि शनिवार को कुशल वाटिका में प्रातः 08.00 बजे से भक्तो की दर्शन व पूजा के लिए कतारें लगने शुरू हो गई। शनिवार को विशेष रूप से साध्वी बहन म.सा. की पावन निश्रा में गिरनार भक्त मण्डल द्वारा गिरनार तीर्थ पर नेमीनाथ भगवान के पक्षाल की तर्ज पर बाड़मेर कुशल वाटिका में मूलनायक भगवान मुनिसुव्रत स्वामी के पक्षाल का कार्यक्रम भक्ति भावना के साथ किया गया। परमात्मा के पक्षाल का लाभ गोरधनदास प्रतापमल रांका सेठिया परिवार धोरीमना, परमात्मा की केशर पूजा व आरती का लाभ लूणीदेवी छोगालाल भंसाली हस्ते वीरचन्द भंसाली परिवार ने लिया। 

ट्रस्ट की ओर से अनुमोदना की गई। हर शनिवार को मेले मे ट्रस्ट मण्डल की और से भाता प्रभावना दी जाती है। कुशल वाटिका शनिवार मेले में डीजीपी डां. जितेन्द्र जैन, इजि. दिलीप जैन, चम्पालाल बोथरा, सम्पतराज बोथरा अवतारी, कुशल वाटिका सहप्रचारमंत्री कपिल मालू, पत्रकार अशोक राजपुरोहित, रमेश सेठिया धोरीमन्ना, मुकेश बोथरा, विपुल बोथरा, रूपेश संखलेचा, हिमांशु धारीवाल, निखिल छाजेड़ सहित कई भक्तगण उपस्थित थे।


Popular posts
तीन में 1 महिला शिकार, पेट के निचले हिस्से में क्यों होता है असहनीय दर्द? जानिए कारण और बचाव
Image
जो फरा, सो झरा, जो बरा, सो बुतानों 
Image
फतेहपुर सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री ने जनपद का कराया है विकास- जनता
Image
‘बालवीर रिटर्न्स ’ के बिलकुल नये सीजन में पहली बार देव जोशी टेलीविजन पर निभायेंगे नेगेटिव किरदार शुरू हो रहा है 5 अप्रैल से शाम 7 बजे सोनी सब पर
Image
जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ के डॉ. चंद्रेश कुमार छतलानी शिक्षक दिवस पर सम्मानित
Image