एक्सप्रेस-वे के पास कार में लगी आग

नोएडा। दिल्ली से ग्रेटरनोएडा जा रही एक कमर्शियल कार में आग लग गई। आग कार के बोनट के पास लगी। डीएनडी के पास से निकल रही कार को एसआई प्रवीन कुमार ने रोका। इसके बाद पहले कार में सवार तीन महिलाओं को दो पुरुषों को सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद उन्होंने खुद व उनकी टीम ने पास बड़ी बालू और अन्य गाड़ियों में लगे फायर एस्टिग्यूशर से आग पर काबू पा लिया। इससे पहले प्रवीण कुमार ने दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी। 

सीएफओ प्रदीप चौबे ने बताया कि मौके पर दमकल की एक गाड़ी को रवाना किया गया। जब दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची इससे पहले ही एसआई और उनकी टीम ने कार में लगी आग को बुझा दिया था। इसके बाद दूसरी कार से परिवार को घर भेजा गया। सीएफओ ने बताया कि यदि थोड़ी देर हो जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। एसआई की सूझबूझ से न केवल आग पर काबू पाया बल्कि यातायात भी सुचारु रूप से चलता रहा। आग बोनट के पास शॉट सर्किट की वजह से लगी थी। इस दौरान यदि थोड़ी देर और होती तो आग पूरी गाड़ी में फैल सकती थी।