सहारनपुर। शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा श्राष्ट्रीय मतदाता दिवसश् के अवसर पर विश्वविद्यालय की सभागार में ‘नमो नवमतदाता सम्मलेन’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में आमंत्रित मुख्य अतिथि के रूप में माननीय सांसद, कैराना लोकसभा श्री प्रदीप चैधरी जी, शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह, कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह, संस्था के केयरटेकर सूफी जहीर अख्तर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ पुरे विधि विधान से माननीय सांसद, कैराना लोकसभा प्रदीप चैधरी, शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह, कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह, संस्था के केयर टेकर सूफी ज़हीर अख्तर एवं कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि एवं शिक्षकगण ने मां सरस्वती एवं बाबू विजेंद्र जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया।
तत्पश्चात कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह ने माननीय सांसद श्री प्रदीप चैधरी जी को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम में मंच संचालन प्रो.(डॉ.) प्रशांत कुमार द्वारा किया गया।
वर्तमान में सभी युवाओं को अपने मत के सन्दर्भ में जागरूक होना अनिवार्य है, जिससे वह अपने मत का सही प्रयोग कर सके। कार्यक्रम
इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह ने कार्यक्रम के आयोजकों को व राष्ट्रीय मतदाता दिवस की अनेक शुभकामनाएं दी और अपने उद्धबोधन में कहा कि व्यक्ति से समाज और समाज से राष्ट्र का निर्माण तभी संभव है, जब एक जिम्मेदार नागरिक की तरह अपने कर्तव्यों का पालन किया जाए और इसका निर्वाह सही दिशा में किया जाए।
इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह एवं संस्था के केयर टेकर सूफी ज़हीर अख्तर ने भी उपस्थित सभी गणमान्यों व सभी छात्र एवं छात्राओं को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की अनेक शुभकामनाएं दी। कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह ने सभी नवमतदाताओं से अपील की कि हम सभी को राष्ट्रीय ध्वज, राष्ट्र गान, राष्ट्रीय चिह्न का सम्मान करना चाहिए। राष्ट्रीय एकता-अखंडता की रक्षा के लिए हरसंभव प्रयास करें। देश की तरक्की में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।