मशहूर गायक गुरु रंधावा फिल्म 'कुछ खट्टा हो जाए' से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। आज उनकी इस फिल्म का टीजर जारी हो गया है। वे प्यार की टेढ़ी-मेढ़ी कहानी में सिरफिरे आशिक बने नजर आएंगे। इसमें उनके साथ सई मांजरेकर नजर आई हैं। फिल्म का टीजर काफी मजेदार है। टीजर रिलीज की जानकारी गुरु रंधावा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दी है। टीजर की शुरुआत में गुरु रंधावा कहते हैं, 'सुप्रभात, मैं हूं आपका होस्ट और दोस्त, लेकर आया हूं आपके लिए दिल की एक और कहानी। ये कहानी है एक सिरफिरे मजनू, एक ब्यूटीफुल लैल और उनके बेइंतहा टेढ़े मेढ़े प्यार की। इस लैला मजनू की लव स्टोरी में लव तो बहुत था। लेकिन उनकी कहानी का असली ट्विस्ट कुछ और ही था'।
अभिनेता अनुपम खेर भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। टीजर में अनुपम खेर की भी एंट्री दिखाई गई है। गुरु रंधावा ने अपने इंस्टा हैंडल से टीजर साझा करते हुए लिखा है, 'एक लव स्टोरी, जो इतनी मीठी है जितनी कि कैंडी...सिरफिरे मजनू की हरकतों और खूबसूरत लैला के आकर्षण के साथ इमोशंस, ड्रामा और खूब मस्ती करने के लिए हमारे साथ जुड़ें'।
फिल्म 'कुछ खट्टा हो जाए' 16 फरवरी 2024 को रिलीज होगी। गुरु रंधावा के फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स टीजर पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। साथ ही बॉलीवुड डेब्यू के लिए सिंगर को बधाई दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'गुरु बड़े पर्दे पर तुम्हें देखने के लिए हम बेहद बेसब्र हैं।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'आपका लुक अच्छा लग रहा है। फिल्म की रिलीज का इंतजार है'। गौरतलब है कि अभिनय की दुनिया में दस्तक देने से पहले गुरु रंधावा अपनी आवाज से लाखों लोगों के दिल जीत चुके हैं। फैंस उनकी सुरीली आवाज के कायल हैं। 'लाहौर', 'पटोला', 'तेनु सूट सूट करदा' और 'बन जा तू मेरी रानी' जैसे गानों से गुरु ने फैंस के दिलों में खास पहचान बनाई है।