सहारनपुर। सहारनपुर क्लब में नव वर्ष संध्या पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सहारनपुर क्लब के सभी मेंबर व उनके परिवार के लोगों के साथ-साथ गणमान्य लोगों ने भी हिस्सा लिया और नव वर्ष को धूमधाम के साथ मनाया कार्यक्रम में पहुंचे महापौर डॉक्टर अजय सिंह और प्रशासनिक अधिकारियों का क्लब के लोगों द्वारा बुके देकर पटका पहनकर स्वागत सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में परिवार के लिए खेलों व कपल डांस बच्चों के लिए भी कार्यक्रम आयोजित किए गए और इस कार्यक्रम में सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सचिव डॉ0 मोहन सिंह व एग्जीक्यूटिव सदस्य जोधवीर सिंह ने बताया कि नववर्ष के उपलक्ष में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य परिवार के सदस्यों के साथ एक छोटा सा गेट टूगेदर और इस बहाने एक दूसरे से परिचय भी हो जाता है।
और बच्चों के लिए तथा बड़ों के लिए विशेष प्रकार के व्यंजन भी बनाए जाते हैं जिसका सभी लोग आनंद उठाते हैं कार्यक्रम में बेस्ट कपल डांस में विजय प्रतिभागियों को भी गिफ्ट देकर सम्मानित किया इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉक्टर मोहन सिंह सचिन,सह सचिव पंकज बंसल,एग्जीक्यूटिव सदस्य जोधपुर सिंह कमलजीत सिंह आदि का विशेष योगदान रहा।