अंतराष्ट्रीय शेफ शुभांगी खन्ना ने राम मंदिर के रूप में केक बनाया

सहारनपुर। प्रतिभा और नवीनता का अगर सामंजस्य हो तो कुछ भी नया किया जा सकता है, ऐसा ही विलक्षण कार्य शुभांगी खन्ना जो अंतरराष्ट्रीय स्तर की शेफ है और प्रमुख चिकित्सक डॉ पंकज खन्ना की सुपुत्री है। आज उनके द्वारा अयोध्या में निर्मित भव्य श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अपनी कार्य दक्षता में ही श्री राम को खोज कर बेकिंग पद्धति से भव्य श्री राम का अद्भुत और अविस्मरणीय केक बना कर सबको अचंभित कर दिया। 

सबसे बड़ी बात इस केक में जितनी भी निर्माण सामग्री लगी है वह पूर्णतया सात्विक है तथा यह मंदिर कभी खराब नही होगा, जबकि सामान्यतया केक की अधिकतम उम्र एक माह होती है। शुभांगी खन्ना ने इतना उत्कृष्ट श्री राम का भव्य मंदिर अपनी प्रतिभा से निर्मित किया, तथा इसे बनाने में 15 दिन से भी अधिक का समय लगा, ऐसे राम मय वातावरण में जब सब कुछ राम मय हो ऐसी प्रतिभा को साधुवाद।