ब्यूरो , रेवती ( बलिया) । रेवती रेलवे स्टेशन पर शनिवार की सुबह 9 ,22 बजे बलिया सियालदाह एक्सप्रेस ट्रेन को सांसद सलेमपुर रविन्द्र कुशवाहा ने हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। स्टेशन पर ट्रेन के रुकते ही सांसद ने चालक मदन पासवान,लोको पायलट राकेश रंजन को माल्यार्पण कर स्वागत किया।
इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि रेवती रेलवे स्टेशन कंप्यूटरीकृत टिकट की बिक्री, उद्घोषणा, पेयजल आदि से संबंधित जो भी सुविधाएं पहले मिलती थी वह सारी सुविधाएं जल्द ही सुनिश्चित की जाएगी। लोकसभा के सत्र में मैं रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव जी से इसे पहले की तरह स्टेशन बहाल करने के लिए प्राथमिकता से मांग करूंगा। स्टेशन पहले की तरह अवश्य बहाल होगा।
उन्होंने बताया कि इसके पूर्व सलेमपुर संसदीय क्षेत्र के रेवती में छपरा वाराणसी इंन्टरसिटी, सहतवार, सलेमपुर, भाटापारा, बेल्थरा रोड आदि स्टेशनो पर 15 अलग अलग ट्रेन का ठहराव सुनिश्चित कराया हूं। भाटापारा, सलेमपुर, बेल्थरारोड को अमृत महोत्सव स्टेशन के रूप में विकास कार्य किया जा रहा है। इस दौरान एडीआरएम वाराणसी राजेश सिंह, सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक पीएस रावत, जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार सहित भाजपा नेता मांडलू सिंह,कौशल सिंह, सतेंद्र सिंह, प्रधान अर्जुन चौहान,आशुतोष सिंह लालू, मुकेश पांडेय,सुरेंद्र सिंह सिंह आदि मौजूद रहे।