लखनऊ-अयोध्या रोड पर सर्वाधिक ट्रैफिक लोड, एलडीए के सर्वे में हुआ खुलासा, मार्गों की कैमरे से निगरानी

अयोध्या रोड पर चौड़ीकरण, अलग ट्रक लेन का सुझाव

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ से जुड़े 10 मुख्य मार्गों में लखनऊ- अयोध्या रोड पर सर्वाधिक ट्रैफिक लोड है। इस मार्ग पर व्यावसायिक वाहनों की संख्या कानपुर रोड से करीब सात हजार ज्यादा है। सिटी लॉजिस्टिक पार्क बनाने के लिए एलडीए की ओर से ट्रैफिक लोड सर्वे यह खुलासा हुआ है। 

लखनऊ-अयोध्या रोड पर रोजाना औसतन 34,455 गाड़ियां चलती हैं, कानपुर रोड पर 27610 व्यावसायिक वाहन ही चलते मिले हैं। लखनऊ से अयोध्या मार्ग पर सर्वाधिक ट्रैफिक मिला है। यह ट्रैफिक लखनऊ सीमा के अंदर ही चिन्हित किया गया है। वाहनों का यह लोड 24 घंटे में परखा गया है। पहले सर्वाधिक व्यावसायिक वाहनों के लोड की बात कानपुर रोड पर थी। 

मगर सर्वे में लखनऊ- अयोध्या रोड सबसे व्यस्त पाया गया। इस मार्ग पर कानपुर रोड से 7000 हजार व्यावसायिक वाहन अधिक चलते हैं। अयोध्या रोड पर 24 घंटे में 34455 वाहन तो कानपुर रोड पर 27610 वाहन चलते हैं। तीसरे नंबर पर सीतापुर रोड है,उसपर औसतन 21377 वाहन चलते हुए चिन्हित किए गए। सर्वे के बाद लखनऊ-अयोध्या रोड पर बड़े ट्रैफिक सुधार की जरूरत बताई गई है।

 आने वाले दिनों में इस मार्ग की स्थिति और खराब होगी। रिपोर्ट में विशेषज्ञों ने इस मार्ग पर वाहनों का भारी दबाव बढ़ने की बात कही है। पहले से ही  इस मार्ग पर काफी दबाव है। कानपुर रोड पर नया एक्सप्रेस वे बनने से उसकी स्थिति में सुधार होगा लेकिन लखनऊ अयोध्या रोड की स्थिति राम मंदिर के शुरू होने के बाद बिगड़ेगी।

रिपोर्ट में सड़कों के चौड़ीकरण, ट्रकों के लिए अलग लेन, नया एक्सप्रेस वे बनाने का सुझाव है।लखनऊ विकास प्राधिकरण ने एजेंसी के जरिए शहर के 10 मार्गों पर कैमरे लगवाए। इनपर हर जगह 6-6 सीसीटीवी कैमरे लगाकर 24 घंटे रिकॉर्डिंग की गई। सभी जगह लगभग 336-336 घंटे यानि14 दिनों की रिकॉर्डिंग की गई। इसके आधार पर छोटे-बड़े व्यावसायिक वाहनों का औसत निकाला गया। 

24 घंटे में क्रमशः अयोध्या रोड पर 34455,कानपुर रोड पर 27610,सीतापुर रोड पर 21377, सुल्तानपुर रोड पर 19725,मोहन रोड पर 10542,प्रयागराज रोड पर 10109,हरदोई रोड पर 8121,आगरा रोड पर 8018,देवा रोड पर 4539,महमूदाबाद रोड पर 3718 वाहन गुजरे।सीतापुर रोड, महमूदाबाद रोड, देवा रोड, अयोध्या रोड, सुल्तानपुर रोड, प्रयागराज रोड, कानपुर रोड, मोहान रोड, आगरा रोड और हरदोई रोड का सर्वे किया गया है।