सहारनपुरं : पुलिस और बदमाशो की बीच हुई मुठभेड मे लूट की घटना को अंजाम देने वाले चार शातिर लूटेरो को गिरफ्तार किया गया। जवाबी फायरिंग में 01 बदमाश के पैर मे गोली लगने से चह घायल हो गया। जिसे इलाज के लिये अस्पलाल भिजवाया गया।
पत्रकार वार्ता में एसएसपी डॉ0 विपिन ताडा ने बताया कि 21 जनवरी की जब थाना मण्डी पुलिस टीम गश्त पर थी तो मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की कुछ बदमाश सकलापुरी रोड पर घूमते हुए दिखाई दिये हैं व किसी घटना को करने की फिराक में है। सूचना पर तुरन्त थाना मण्डी पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर सदिंग्धो की तलाश की गई तो सकलापुरी रोड पर खाली प्लाट में 04 सदिंग्ध व्यक्ति बैठे हुए दिखाई दिये।
पुलिस टीम जब सदिंग्धो के नजदीक गई तो उक्त बदमाशों द्वारा अचानक से जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी गई। जब पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गई तो जवाबी फायरिंग में 01 बदमाश पैर मे गोली लगने से घायल हो गया तथा 03 बदमाश फरार होने में सफल रहे। घायल बदमाश की पहचान बब्लू उर्फ आरिफ पुत्र अशफाक के रूप में हुई है। घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है।
फरार बदमाशों की तलाश हेतु पुलिस टीम द्वारा काम्बिग की गई तो फरार हुए अन्य 03 बदमाशो को भी पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अन्य बदमाशो की पहचान बिलाल पुत्र वसीम, माजिद उर्फ छोटा पु्त्र ईरशाद, शाजेब पुत्र तासिम के रूप में हुई है। चारो बदमाश 16 जनवरी 2024 को कलसिया रोड थाना मण्डी क्षेत्र में घर में हुई लूट के प्रकाश में आये अभियुक्त हैं। बदमाशों के कब्जे से घर से लूटे गये सभी जेवरात (कटी अवस्था में), 15,150 रूपये, 02 तमंचे, 02 खोखा/03 जिन्दा कारतूस एवं 02 चाकू बरामद हुए हैं।