बहराइच । संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में जिला प्रशासन व जिला संस्कृति एवं पर्यटन परिषद के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को महाराजा सुहेल देव स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में आयोजित सांस्कृतिक उत्सव कार्यक्रम 2023 मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर. ने अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, जिला पंचायत राज अधिकारी राघवेन्द्र द्विवेदी, जिला सूचना अधिकारी जी.वी. सिद्दीकी व जिला पर्यटन अधिकारी मनीष श्रीवास्तव के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया।
सांस्कृतिक उत्सव कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए एडीएम श्री रंजन ने कहा कि ऐसे आयोजनों के पीछे सरकार की मंशा है कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में छिपी हुई प्रतिभाओं को उचित मंच प्रदान कर देश व प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा व संरक्षण प्रदान किया जाय। जाय। श्री रंजन ने कहा कि जिलाधिकारी मोनिका रानी के नेतृत्व में जिला प्रशासन का प्रयास है कि संस्कृति, खेल, कला व अन्य क्षेत्रों में जिले के मेधावी युवक-युवतियों को उचित मंच प्रदान कर उनका उत्साहवर्द्धन किया जा रहा है।
एडीएम ने उत्स में प्रतिभाग करने वाले युवा वर्ग को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खुल कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें तथा पढ़ाई सहित सभी क्षेत्रों में एकाग्रचित होकर प्रयास करें। श्री रंजन ने कहा कि मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं, आप आने वाले समय परिवार व देश का नाम रोशन करें। उत्सव के सफल आयोजन के लिए एडीएम ने कार्यक्रम के संयोजक जसवीर सिंह व पर्यटन अधिकारी के प्रयासों की सराहना की।
मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित सांस्कृतिक उत्सव कार्यक्रम 2023 में गायन, वादन, नृत्य एवं नाट्य विधाओं में बच्चों ने प्रतिभाग किया। सांस्कृतिक उत्सव अन्तर्गत आयोजित एकल गायन में काजल अग्रहरी, समूह गायन में श्रुति एण्ड पार्टी, एकल नृत्य में स्वीक्षा जैन, समूह नृत्य में अंजली पाण्डेय, वादन में कमल गुप्ता एवं नाट्य में वैभव एण्ड पार्टी द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया। कार्यक्रम के अन्त में विजेताओं एवं प्रतिभागियों को शील्ड एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता में संस्कृति विभाग द्वारा नामित पी.जी. कालेज बलरामपुर की संगीत अध्यापिका माण्डवी तिवारी, मशहूर कथक नृत्यांगना श्रीमती श्रद्धा पाण्डेय एवं भजन गायक शिवम कुमार द्वारा निर्णायक की भूमिका का निर्वहन किया गया। इस अवसर पर विभाग संगठन मंत्री गंगा समग्र शुभम, राष्ट्रीय संयोजक कामगार संघ गौरव शर्मा, जन सांस्कृतिक संस्थान के अध्यक्ष जसवीर सिंह, उपाध्यक्ष चरणजीत कौर सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।