इस दौरान नेत्रहीन बच्चे काफी खुश नजर आए। सामुदायिक रेडियो के भ्रमण के दौरान बच्चों ने रेडियो में कई प्रस्तुतियां भी दी। नेत्र हीन बच्चों की प्रस्तुतियां देख हर कोई दंग रह गया। बच्चों ने यहां आल्हा के साथ भजन आदि भी गाये। जिसका प्रसारण रेडियो जागो पर किया गया। इसके साथ ही बच्चों को कंबल और रुपए देकर सम्मानित भी किया गया।
शिव शंकर डेवलपमेंट सोसाइटी के अध्यक्ष अभय शंकर गौड़ द्वारा नेत्रहीन बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए आल्हा व भजन की जमकर सराहना कि और उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की। नेत्र हीन बच्चों ने उपहार में मिले रुपए व कंबल को पाकर काफी प्रसन्न नजर आए। नेत्र हीन बच्चों ने अभय शंकर गौड़ को लेकर आल्हा गाकर एक शानदार प्रस्तुति दी। नेत्र हीन बच्चों गायन के साथ वादन में भी काफी पारंगत थे। बच्चों ने ढोलक-हारमोनियम जैसे वादक को बजाकर अपने अंदर की प्रतिभा को प्रदर्शित किया।