लखनऊ से आए नेत्रहीन बच्चों ने रेडियो-स्टूडियो का किया भ्रमण, ढोलक और हारमोनियम बजाकर गाया गीत, बच्चों की प्रतिभा को देख अचंभित हुए लोग

हरदोई। लखनऊ से हरदोई पहुंचे नेत्र-हीन बच्चों ने हरदोई के सामुदायिक रेडियो के स्टूडियो का भ्रमण किया और रेडियो से संबंधित जानकारी बारीकी से प्राप्त की। बच्चों ने रेडियो संचालन के विषय में भी जानकारी प्राप्त की। बच्चों को बताया गया कि कैसे रेडियो में खबर को प्रसारित किया जाता है। अत्याधुनिक मशीनों द्वारा रेडियो पर खबर भजन व संगीत को चलाया जाता है। बच्चों ने अपने हाथों से रेडियो को संचालित करने वाली मशीनों को संचालित किया। 

इस दौरान नेत्रहीन बच्चे काफी खुश नजर आए। सामुदायिक रेडियो के भ्रमण के दौरान बच्चों ने रेडियो में कई प्रस्तुतियां भी दी। नेत्र हीन बच्चों की प्रस्तुतियां देख हर कोई दंग रह गया। बच्चों ने यहां आल्हा के साथ भजन आदि भी गाये। जिसका प्रसारण रेडियो जागो पर किया गया। इसके साथ ही बच्चों को कंबल और रुपए देकर सम्मानित भी किया गया। 

शिव शंकर डेवलपमेंट सोसाइटी के अध्यक्ष अभय शंकर गौड़ द्वारा नेत्रहीन बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए आल्हा व भजन की जमकर सराहना कि और उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की। नेत्र हीन बच्चों ने उपहार में मिले रुपए व कंबल को पाकर काफी प्रसन्न नजर आए। नेत्र हीन बच्चों ने अभय शंकर गौड़ को लेकर आल्हा गाकर एक शानदार प्रस्तुति दी। नेत्र हीन बच्चों गायन के साथ वादन में भी काफी पारंगत थे। बच्चों ने ढोलक-हारमोनियम जैसे वादक को बजाकर अपने अंदर की प्रतिभा को प्रदर्शित किया।

Popular posts
तीन में 1 महिला शिकार, पेट के निचले हिस्से में क्यों होता है असहनीय दर्द? जानिए कारण और बचाव
Image
जो फरा, सो झरा, जो बरा, सो बुतानों 
Image
फतेहपुर सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री ने जनपद का कराया है विकास- जनता
Image
‘बालवीर रिटर्न्स ’ के बिलकुल नये सीजन में पहली बार देव जोशी टेलीविजन पर निभायेंगे नेगेटिव किरदार शुरू हो रहा है 5 अप्रैल से शाम 7 बजे सोनी सब पर
Image
जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ के डॉ. चंद्रेश कुमार छतलानी शिक्षक दिवस पर सम्मानित
Image