पीएम या सीएम से कराऊँगा मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास

 बलिया: परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि दो महीने के अंदर मेडिकल कालेज का शिलान्यास कराएंगे। इसके लिए जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार के लिए पावर ग्रिड से 11 करोड़ रुपये दिलाने का काम किया गया है। इससे अस्पताल में मेडिकल संसाधनों को बढ़ाया जाएगा। इसके अलावा इंडियन आयल कंपनी की तरफ से अस्पताल में मरीजों के रुकने के लिए एक बड़ा हाल व कैंटीन बनाने का काम जल्द शुरू होगा। बताया कि ट्रामा सेंटर में दस बेड व पांच वेंटिलेटर तत्काल काम करने लगा है। चिकित्सक निर्भीक होकर करें काम, चट्टान की तरह खड़े हैं साथ* मंत्री

दयाशंकर सिंह ने कहा कि चिकित्सक निश्चित तौर भगवान के रूप हैं, लेकिन इनके साथ कई तरह की दिक्कतें भी हैं। इनके साथ अक्सर मरीजों के तिमारदार अभद्र व्यवहार कर देते हैं जो बिल्कुल गलत है। कहा कि ऐसी परिस्थिति में हमारे चिकित्सक पूरी तरह निर्भीक होकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें। हम उनके साथ चट्टान की तरह खड़े मिलेंगे। कहा कि अगर किसी चिकित्सक को एक खरोंच भी आती है तो वो मान लिजिएगा की मुझे लगी है।