आजमगढ़। दिनांक 15 जनवरी को मकर सक्रांति के पर्व पर श्रीराम मंदिर अयोध्या का रथ आर्यमगढ़ नगर में पहुंचा जहां बड़ा गणेश मंदिर आरएसएस विभाग प्रचारक सत्येंद्र जी, प्रान्त उपाध्यक्ष विहिप गोरक्षा दीनानाथ सिंह द्वारा पूजन करके रवाना किया गया।
श्रीराम रथ पुरानी सब्जी मंडी, कटरा, बदरका, ब्रह्मस्थान, पाण्डेयबाजार, हीरापट्टी, बिलरिया की चुंगी, मुकेरीगंज, पहाड़पुर, पुरानी कोतवाली, दलालघाट, कालीनगंज, चौक होते हुए रैदोपुर कांशीराम कॉलोनी में समापन हुआ।
लोगों द्वारा जगह जगह रथ का भव्य स्वागत एवं पूजन किया गया इसी क्रम में कटरा में विहिप के नगर मंत्री राघवेंद्र मिश्रा लड्डू, पांडेय बाजार पहाड़पुर मुकेरीगंज में विहिप जिला सह मंत्री संतोष गुप्ता, हीरापट्टी में विशेष संपर्क प्रमुख चन्दन सिंह, अराजीबाग में जिला सह संयोजक उत्कर्ष सिंह, पुरानी कोतवाली पर जिला विद्यार्थी प्रमुख अंकुर गुप्ता, दलालघाट में जिला सुरक्षा प्रमुख सूरज निषाद, कालीनगंज में नगर संयोजक हिमांशु राज,रैदोपुर में नगर कार्याध्यक्ष अरविंद मोदनवाल के नेतृत्व में रथ का स्वागत और पूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर बजरंगदल के प्रांत सह संयोजक गौरव रघुवंशी, विभाग संयोजक बजरंगदल कुंवर गजेंद्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष अरविंद अग्रवाल, जिला कोषाध्यक्ष आशीष गोयल,गौतम बरनवाल, सिद्धार्थ राम सिंह भाजपा, घनश्याम पटेल भाजपा राकेन्दु भूषण शुक्ला, सूरज गोंड, देवेंद्र राय, साधना यादव, आकांक्षा, रीमा गोंड,मनोज सिंह, राजेश विश्वकर्मा समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।