पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक की गई आयोजित

फतेहपुर। दिनाँक 23 जनवरी को अटेवा पेंशन बचाओ मंच की ब्लॉक ईकाई खजुहा फतेहपुर के तत्वावधान में अटेवा खजुहा  के समस्त पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक जिला निधान सिंह जी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। आज की इस बैठक में अटेवा खजुहा के ब्लॉक अध्यक्ष दीपक जी ने आगामी कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया। जिला महामंत्री जी ने 25 जनवरी को मतदाता/पेंशन जागरूकता मार्च मे अधिक से अधिक लोगों को प्रतिभाग करने के लिए एंव 28 जनवरी को होने वाले ट्विटर अभियान के बारे में बताया तथा अधिक से अधिक ट्वीट करने के लिए कहा एवं अटेवा के आन्दोलनों को सोशल मीडिया पर शेयर करने के लिए कहा। 

अटेवा के ब्लॉक महामंत्री बीरेंद्र गौतम ने निजीकरण को मध्यमवर्ग के लोगों के खिलाफ षड़यंत्र बताया और 4फरवरी को लखनऊ में होने वाले रन फार ओपीएस के कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में लोगों को पहुंचने के लिए कहा।जिला संगठन मंत्री आशीष सिंह जी ने कहा पेंशन हक है लेकर रहेंगें। ब्लॉक कोषाध्यक्ष अजय पाल जी ने कहा कि हमें अधिक से अधिक संख्या में लखनऊ रन फार ओपीएस में चलना है।उमाशंकर साहू  जी ने कहा कि हमें अपने ब्लॉक में एन पी आर सी स्तर पर टीम बनाकर लोगों को आन्दोलन के बारे में जागरूक करना है। 

अंजनी कुमार पांडे जी ने कहा पेंशन की शुरुआत अंग्रेजों ने की थी जब देश गुलाम था तब कर्मचारियों को पेंशन थी आज जब हमारा देश आजाद है तो सरकार है शिक्षकों एवं कर्मचारियों की पेंशन बंद कर रही हैं अटेवा का आंदोलन अब जन आंदोलन बन गया है और सरकारों को पेंशन देना ही होगा पेंशन नहीं तो वोट नहीं अशोक कुमार वर्मा प्रवक्ता पुरुषोत्तम इंटर कॉलेज ने कहा कि यह आंदोलन हमारे मान सम्मान एवं स्वाभिमान की लड़ाई है इसे हम जीत कर ही रहेंगे।

समस्त सदस्यों ने एकमत से संजय सिंह जी को ब्लॉक आई टी सेल प्रभारी नियुक्त किया गया।संजय जी ने भरोसा दिलाया कि अटेवा के आंदोलन को जन जन तक पहुंचाएंगे। बबलू और सुशील कुमार जी को ब्लॉक संगठन मंत्री के पद पर मनोनीत किया गया आज की बैठक मेंप्राची उत्तम, संजय गुप्ता,जितेंद्रभान सिंह,साधना सिंह,सुषमा देवी,अमित वर्मा,सुशील,जीतू सचान,आशीष सिंह चौहान,अमित कुमार वर्मा,,रमेश वर्मा,नीरज दुबे,अजीत सिंह बिपिन कुमार,अरविंद कुमार चौधरी। सुधीर मौर्य, हीरा लाल समेत सैकड़ों शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।