मण्डलायुक्त ने की निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा, कहा- पूर्ण परियोजनाओं को तत्काल हैण्डओवर करें।

आज़मगढ़ : मण्डलायुक्त मनीष चौहान ने मण्डल के जनपदों में 50 लाख तथा उससे अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए  कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिया कि जो परियोजनायें पूर्ण हो गयी हैं उसे तत्काल हैण्डओवर करें। इसी प्रकार उन्होंने सम्बन्धित प्रशासकीय विभागों के अधिकारियों को भी निर्देश दिया कि प्राप्त इन्वेन्टरी के आधार पर गठित समिति के माध्यम से जॉंच करा कर हस्तान्तरण की कार्यवाही सम्पन्न करें। 

आयुक्त सभागार में मंगलवार को देर सायं आयोजित उक्त समीक्षा बैठक में मण्डलायुक्त ने तीनों जनपदों में कई विद्यालयों का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने के उपरान्त भी हैण्डओवर की कार्यवाही नहीं किए जाने पर नाराजगी व्यक्त किया तथा एडी बेसिक को निर्देशित किया कि हस्तान्तरण हेतु गठित टीम की तत्काल रिपोर्ट प्राप्त की जाय तथा उसके अनुसार हस्तान्तरण की कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। उन्होंने कार्यदायी संस्थावार परियोजनाओं की प्रगति का जायजा लेते हुए प्रान्तीय खण्ड, लोनिवि आज़मगढ़ को थाना कन्धरापुर में निर्मित 48 क्षमता का बैरक एवं एक विवेचना कक्ष की इन्वेन्टरी तत्काल प्रशासकीय विभाग को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

 इसी क्रम में उन्होंने निर्माण कार्यों से सम्बन्धित विभागों के मण्डलीय अधिकारियों से कहा कि नियमित रूप से स्थलीय निरीक्षण कर निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की जॉंच करें। मण्डलायुक्त ने आवास विकास परिषद, निर्माण खण्ड-3 वाराणसी के अधिशासी अभियन्ता को निर्देश दिया कि आज़मगढ़ के फूलपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का उच्चीकरण कर 100 शैय्यायुक्त चिकित्सालय भवन, जनपद न्यायालय में ट्रांजिट हास्टल, इंजीनियरिंग कालेज देवगांव में ब्वायज़ हास्टल हेतु किचन का विस्तार, जनपद मऊ के ग्राम मझवारा में सामुदायिक स्ववास्थ्य केन्द्र, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान घोसी, जनपद न्यायालय में 4 परिवार न्यायालय का निर्माण कार्य तथा जनपद बलिया में बैरिया विधान सभा के अन्तर्गत ग्राम नौरंगा में राजकीय इण्टर कालेज का भवन निर्माण कार्य एवं बलिया में क्षेत्रीय पंचायत राज प्रशिक्षण केन्द्र का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाय। उन्होंने कहा कि इनमें से जो परियोजनायें पूर्ण हो गयी हैं उनके हस्तानान्तरण की कार्यवाही शीघ्र सम्पन्न कराई जाय।

 बैठक में अपर आयुक्त (प्रशासन) केके अवस्थी, संयुक्त विकास आयुक्त एमएन पाण्डेय, मुख्य अभियन्ता लोक निर्माण विभाग योगन्द्र सिंह, मुख्य अभियन्ता विद्युत आशुतोष श्रीवास्तव, अर्थ एवं संख्याधिकारी डॉ. नीरज श्रीवास्तव व हेमन्त कुमार सहित अन्य प्रशासकीय विभागों तथा कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी उपस्थित थे।