मथुरा। सोशल मीडिया पर व मीडिया पर विरोध के बाद गिरिराज धाम के तीनों प्रमुख मंदिरों मानसी गंगा मुकुट मुखारबिंद, दानघाटी व जतीपुरा मुखारबिंद मन्दिर पर अयोध्या जी से रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आमंत्रण मिला है। निमंत्रण पत्र लेकर विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष विनोद राघव, जिला मिलन प्रमुख गिरीश ठाकुर, जिला गौरक्षा प्रमुख हरेकृष्णा चौधरी, गोवर्धन प्रखंड मन्त्री जगदीश गोकुलिया, प्रखंड अध्यक्ष श्रेयस गुजराती, संरक्षक राम पंडित व छाता प्रखण्ड मन्त्री जितेंद्र गुप्ता पहुंचे।मानसी गंगा मुकुट मुखारबिंद दसविसा पर मन्दिर रिसीवर कपिल चतुर्वेदी को विश्व हिन्दू परिषद जिलाध्यक्ष विनोद राघव के सानिध्य में प्रखण्ड गोवर्धन की टीम द्वारा राम मंदिर प्रतिष्ठा निमंत्रण पत्र का सौप निमंत्रण दिया।
दानघाटी मन्दिर का निमंत्रण चैयरमैन प्रतिनिधि मनीष लम्बरदार तथा जतीपुरा मुखारबिंद का निमंत्रण मन्दिर मुनीम महेश पंडित को दिया गया। जिसे पाकर सभी ने अपनी खुशी का इजहार किया व अपने आप को भाग्यशाली माना। मन्दिर रिसीवर कपिल चतुर्वेदी ने बताया कि 22 जनवरी को मन्दिर में उत्सव का आयोजन किया जाएगा। श्री गिरिराज जी महाराज को राम स्वरूप में सजाया जाएगा जिसकी तैयारियां प्रारम्भ हो चुकी हैं। पहली बार भक्तगण गिरिराज जी में राम लला की छवि के दर्शन कर सकेंगे। आगंतुकों को मन्दिर में एलईडी लगाकर अयोध्या जी में होने जा रहे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा तथा मन्दिर को भव्य सजाकर दीपावली जैसा उत्सव मनाया जाएगा।
मनीष लम्बरदार ने बताया कि अयोध्या जी से निमंत्रण बड़े सौभाग्य से मिलता है। 22 जनवरी को हनुमानजी मन्दिर में सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा तथा डीग अड्डा तिराहे पर बड़ी एलईडी लगाकर सीधे प्रसारण के साथ उत्सव मनाया जाएगा। वहीं जतीपुरा मुखारबिंद मन्दिर मुनीम महेश पंडित ने बताया कि प्रतिष्ठान के समय बड़ी एलईडी से लाइव प्रसारण किया जाएगा। अखण्ड रामायण के पाठ के साथ साथ दीपोत्सव मनाया जाएगा।