फतेहपुर। नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती में सर्व फार ह्यूमैनिटी द्वारा जिला अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर का उदघाटन पूर्व विधायक विक्रम सिंह ने फीता काट किया,लैब टेक्नीशियन अशोक शुक्ला ने मुख्य अतिथि पूर्व विधायक विक्रम सिंह को बैज अलंकृत किया ,उपरांत पूर्व विधायक विक्रम सिंह सहित चार रक्तदाताओ करन चौधरी, मोहित,दीपू,राकेश ने रक्तदान किया , रक्तदान के बाद पूर्व विधायक ने कहा नेता जी सुभाष चंद्र बोस को याद करते हुए उनके द्वारा कही गयी लाइन तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा ।
इस पर पूर्व विधायक विक्रम सिंह ने कहा किसी न किसी स्लोगन का महत्व किसी न किसी दिवस से जुड़ जाता है और कहा रक्तदान करने से कोई कमजोरी नही आती है रक्तदान नियमित करने से समय से रक्त की उपलब्धता हो जाती है रक्तदान करने से आप देश की सेवा के साथ आप स्वास्थ्य को अच्छा रख सकते है । इस अवसर पर सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम से गुरमीत सिंह,जिला अस्पताल रक्तकेन्द्र से अशोक शुक्ला,बृजेश, गोविंद,शशि प्रकाश उपस्थित रहे ।