लालगंज प्रतापगढ़: निजी क्षेत्र के वाहन चालकों द्वारा वाहन संचालन में चालकों को दुर्घटना की स्थिति में सजा के प्राविधान को लेकर मंगलवार को विरोध में मुखर देखा गया। चालकों ने कुछ देर के लिए नेशनल हाइवे के लखनऊ-वाराणसी के लालगंज चौक पर जाम लगाने का प्रयास किया। इससे कुछ देर के लिए नेशनल हाइवे पर यातायात बाधित हो उठा। चालकों द्वारा रोडवेज यात्री सेवाओं को भी रोकने का प्रयास किया गया। चौक पर जाम की खबर पाकर पुलिस पहुंची और यहॉ से जाम समाप्त कराया।
इसके बाद गुस्साए चालकों ने घुइसरनाथ रोड पर जाम लगा दिया। चालकों में इस बात का गुस्सा था कि दुर्घटना की स्थिति में उन्हें दस साल की सजा और लाखों का जुर्माना से जुड़ा नियम परेशान करने वाला है। घुइसरनाथ रोड पर भी जाम को लेकर पुलिस व चालकों में नोक झोक होने लगी। हलाकि पुलिस अफसरों के समझाने बुझाने के बाद चालकों ने जाम समाप्त कर दिया।