जरूरतमंदों को भोजन कराना सर्वोत्तम कार्य : डॉ. विपिन ताडा

एसएसपी ने अपने जन्मदिन की पूर्व संध्या पर प्रभु जी की रसोई में भोजन वितरित किया

सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा ने आज प्रभु जी की रसोई में अपनी धर्मपत्नी संग पहुंचकर अपने जन्मदिन की पूर्व संध्या पर जरूरतमंदों को भोजन वितरित किया। इस अवसर पर डॉ. विपिन ताडा ने कहा कि अन्नदान महादान है। 

उन्होंने कहा कि प्रभु जी रसोई निरन्तर गरीबों, निसहाय व जरूरतमंदों को दोपहर का निःशुल्क उच्च क्वालिटी का भोजन वितरित कर सराहनीय कार्य कर रही है। हमें निसहाय व गरीब व जरूरतमंदों की हमेशा सेवा करनी चाहिए। भूखांे को भोजन कराना मानव का सर्वोच्चतम गुण है। यह संस्कार हमें अपने बच्चोे को प्रांरभ से ही देने ही आवश्यकता है ताकि वे आगे चलकर मानव सेवा कर सके। 

एसएसपी व उनकी धर्मपत्नी ने अपने हाथों से गरीबो को भोजन वितरित किया। प्रभु जी की रसोई के सचिव शीतल टण्डन ने एसएसपी विपिन टाडा को श्री अयोध्याधाम का स्मृति चिन्ह भेंट किया तथा शाॅल व पटका व पगडी पहनाकर एसएसपी डॉ. विपिन ताडा का अभिनन्दन किया। 

इसके अलावा प्रभु जी की रसोई के सदस्य अभिषेक भाटिया ने भी अपना जन्मदिन प्रभु जी की रसोई में गरीबों को भोजन वितरित कर मनाया। इस अवसर पर मुख्य रूप से सचिव शीतल टण्डन, खैराती लाल अरोडा, कृष्ण लाल मिडढा, जयनाथ शर्मा, कुलदीप धमीजा, राजीव अग्रवाल, अशोक पपनेजा, मुरली खन्ना, मेजर एस.के.सूरी, डॉ.जी.बी.लाल, सुभाष चंद, सुरेन्द्र सचदेवा, सुचिता भाटिया आदि मौजूद रहे।