आचार्य श्री जिन मनोज्ञसूरीश्वर जी म.सा. का धोरीमन्ना नगर प्रवेश

शोभायात्रा के साथ होगा साधु-साध्वी और परमात्मा की प्रतिमाओं का प्रवेश

दुल्हन की तरह सजेगा धोरीमन्ना नगर

पुरे भारत से हजारों गुरूभक्त करेेगे शिरकत

07 फरवरी को होगा प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज

बाडमेर । आलम नगरी धोरीमन्ना में श्री शांतिनाथ जैन श्री संघ धोरीमन्ना द्वारा नवनिर्मित श्री शांतिनाथ जिनालय की प्राण प्रतिष्ठा अंजनशलाका पंचान्हिका महोत्सव के कार्यक्रम में निश्रा देने हेतु परम पूज्य वसीमालाणी रत्नशिरोमणि ब्रह्मसर तीर्थेद्वारक खरतरगच्छाचार्य श्री जिन मनोज्ञसूरीश्वर जी म.सा.व साधु-साध्वी भगवंत सहित प्रभु परमात्मा, दादा गुरूदेव व देवी देवताओं की प्रतिमा का धोरीमन्ना नगर में रविवार को भव्य सोमैया के साथ प्रवेश करेंगे। उनका नगर प्रवेश का जुलुस धोरीमन्ना बस स्टेण्ड से सुबह 9.00 बजे रवाना होगा जो नगर के मुख्य बाजार से होता हुआ जैन मौहल्ला स्थित शांतिनाथ मन्दिर प्रांगण जैन धर्मशाला पहुंचेगा जहां ये जुलुस धर्मसभा में परिर्वतित हो जायेगा।

 धर्मसभा को आचार्यश्री का विशेष प्रवचन भगवान की प्राण प्रतिष्ठा पर कहेगे। श्री शांतिनाथ जैन श्री संघ धोरीमन्ना के अध्यक्ष बाबुलाल लालण ने बताया कि आचार्य भगवन्त व साधु-साध्वी आदि ठाणा अलग-अलग से विहार कर धोरीमन्ना नगर मे पधार रहे है। मरुधरा की शीत लहर की ठण्डी भूमि आलम नगरी धोरीमन्ना आगमन से जैन समाज मे हर्ष एवं खुशी की लहर है। पूज्य आचार्य भगवन्त के स्वागत सौमेया शोभा यात्रा में बैनर, ऊंट, घोड़ा, बेंड, ढोल, पाठशाला के बच्चे, मंगल कलश लिए रंगीन परिधानों से सजी विविध मंडलो की बहने, महिलाये, साधु-साध्वीवृंद, महिला व बालिका मण्डल, युवा मंडल, श्रावक व श्राविकाएं सहित अन्य कई कार्यक्रम आकर्षक के केंद्र होंगे। 

आचार्य श्री की प्रवेश शोभा यात्रा धोरीमना बस स्टेशन से रवाना होकर मुख्य मार्गो से होती हुई नवनिर्मित शांतिनाथ मन्दिर प्रांगण स्थित धर्मशाला पहंुचकर धर्मसभा मे बदल जावेगी। श्री शांतिनाथ जैन श्री संघ धोरीमन्ना के सचिव गौतमचन्द सेठिया ने बताया कि धोरीमना नगर के मुख्य मार्ग को स्वागत के प्रवेश द्वार, तोरण स्वागत, होर्डिंग बोर्ड, बेनर, जैन धर्म ध्वज पताका से सजाये गये है। आचार्य श्री के मंगल प्रवेश के पावन प्रसंग पर जिले सहित देश भर से गुरु भक्त एव प्रवासी धोरीमना के जैन बंधु पधार रहे है।

 जैन श्री संघ धोरीमना सहित विविद्ध मण्डलो द्वारा प्रवेश की तैयारियां जोरों से की गई है। देश भर से जैन समाज की कई प्रमुख हस्तियों के धोरीमना पहुचने की संभावना है। पूरे नगर में लगाए स्वागत द्वार-आचार्यश्री व साध्वीवृंद के साथ प्रवेश को लेकर पुरे धोरीमना नगर में स्वागत द्वार लगाए गए। उनके अनुमोदन के लिए कस्बे के कई स्थानो पर भव्य रंगोली सजाई जायेगी।

 श्री शांतिनाथ जैन श्री संघ धोरीमन्ना के उपाध्यक्ष नेमीचन्द बोथरा ने बताया कि हमारे लिए भाग्य कि बात है कि जिस मन्दिर कि नींव भी आचार्यश्री के द्वारा रखी गई थी अब मन्दिर की प्रतिष्ठा भी आचार्यश्री कि निश्रा में 11 फरवरी को सम्पन्न होगी। प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज 07 फरवरी को होगा, जिसमें पंचान्हिका महोत्सव के तहत सम्पूर्ण कार्यक्रम की तैयारियां जोरो पर है।