सहारनपुर। प्रदेश स्तरीय जूडो प्रतियोगिता मे प्रतिभाग करने के लिए आयोजित सलेक्शन ट्रायल मे खिलाडियो ने प्रतिभाग कर चयन के लिए अपने खेल का शानदार प्रदर्शन किया। अन्तराराष्ट्रीय जूडो रैफरी एवं सहारनपुर जिल जूडो संघ के सचिव दीपक गुप्ता ने बताया कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी के जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर 19 से 21 जनवरी तक आयोजित होने वाली प्रदेश स्तरीय जूडो प्रतियोगिता के लिये जिला व मंडल स्तरीय सलेक्शन ट्रायल का आयोजन किया गया।
जिसमे कई खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर चयन के लिए अपने खेल को बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होने बताया कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी के जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर आयोजित होने वाली प्रदेश स्तरीय जूडो प्रतियोगिता का आयोजन उत्तर प्रदेश सरकार व जूडो संघ के समन्वय से आयोजित की जायेगी। सलेक्शन ट्रायल मे काफी संख्या मे जूडो खिलाड़ी समेत जूडो कोच भी मौजूद रहे।