सहारनपुर। मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के निर्वाचन क्षेत्रों में अभ्यर्थियों एवं राजनैतिक दलों द्वारा चुनाव प्रचार में प्रयुक्त होने वाली सम्भावित सामग्री की अधिसूचित दरों के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राजनैतिक दलों की उपस्थिति में बैठक आहूत की गयी।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को अधिसूचित दरों के संबंध में विचार-विमर्श कर कल तक आपत्ति एवं सहमति उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। उन्होने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में निष्पक्ष एवं स्वतंत्र तथा पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया के तहत सभी राजनैतिक दलों के साथ बैठक की गयी तथा अधिसूचित दरों की सूची उपलब्ध करवाई गयी। उन्होने कहा कि यदि कल तक कोई आपत्ति या सुझाव नहीं आते तो उस स्थिति में उपलब्ध करवाई गयी अधिसूचित दरों की सूची को ही मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भेज दिया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री रजनीश कुमार मिश्र, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट उत्सव आनंद, कांग्रेस जिलाध्यक्ष चौधरी अब्दुल गफूर, अपना दल से राजकुमार पंवार, बसपा से प्रताप सिंह, भाजपा से श्री बिजेन्द्र सिंह, जिला पंचायत सदस्य श्री मुकेश चौहान उपस्थित रहे।