लालगंज,प्रतापगढ़: सण्डवा चन्डिका ब्लॉक के खजुरी गांव में जरूरतमंदों को कम्बल वितरित हुआ। ठण्ड में कम्बल पाकर लोग राहत में देखे गये। समाजसेवी गोकरणनाथ मिश्र एंव विभा मिश्रा के द्वारा सर्दी से निजात दिलाने के उद्देश्य से जरुरतमन्द एंव पात्र लोगों के लिए कम्बल वितरण कार्यक्रम के तहत दो सौ दस पात्र एंव जरुरतमन्द महिला व पुरुष को कम्बल वितरित किया गया ।
कार्यक्रम के दौरान गोकरणनाथ ने कहा कि जरुरतमन्द लोगों की समयानुसार यथासंभव मदद सभी को करना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन पूर्व बीडीसी सुधीर मिश्र ने किया ।इस मौके पर हरिशंकर तिवारी, प्रेमधर दुबे, गंगाधर दुबे, कुलदीप तिवारी, आलोक शुक्ल जोनू ,राधेश्याम मिश्र आदि रहे ।