युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
थाल सजा लो पूजा की श्री रामचंद्र जी आएंगे
आएंगे लक्ष्मण,सीता माता के संग भक्त हनुमत भी आएंगे
हो जाएगी पावन अयोध्या की धरती,मिट्टी से धूप सी खुशबु आएगी
इतरायेगा वो जल भी जिससे उनके पाँव पखारे जाएंगे
थाल सज़ा लो पूजा की श्री रामचंद्र जी आएंगे
दुल्हन सी सजेगी अयोध्या नगरी दीप जलाये जाएंगे
दिवाली सा होगा उत्सव जब श्री रामचंद्र जी आएंगे
बुढी आँखें भी चमक उठेंगी
जो उदास थी कई वर्षो से
खत्म हुआ इंतजार का पल
न जाने कितनों के नयन खुशी से आज बरसेंगे
थाल सज़ा लो पूजा की श्री रामचंद्र जी आएंगे
हर तरह बजेगा ढोल नगाड़ा और शंखनाद से सारा ब्रमांड गूंजेगा
देवलोग से भी बरसेंगे पुष्प
हर तरफ जय श्री राम नारा गूंजेगा
करुणामयी दयामयी प्रेम का देने हमें वरदान
पांच सौ पचास वर्ष का वनवास खत्म करके आ रहे सिया संग मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम..!!
थाल सज़ा लो पूजा की श्री रामचंद्र जी आएंगे..!!
स्वाचित और मौलिक
सरिता श्रीवास्तव सृजन
अनूपपुर मध्यप्रदेश