जमीन पर दबाकर जूते से कुचला मुंह, युवक की बेरहमी से पिटाई

हरदोई। वैसे तो बेरहमी से पिटाई करने को तालिबानी सजा कहा जाता है, लेकिन 2 मिनट 40 सेकेंड के वायरल वीडियो में दो युवक एक युवक की जिस तरह से पिटाई कर रहें हैं, युवक को दाब कर उसे जिस तरह से पीटा जा रहा है उसे देख कर कहा जा रहा है कि ऐसे तो तालिबानियों को भी पीछे कर दिया गया है। 2 मिनट 40 सेकेंड के वायरल वीडियो में एक पीला स्वेटर और दूसरा मटमैली सफेद शर्ट पहने युवक दूसरे युवक को जमीन पर बुरी तरह से पीट रहा है। 

पीला स्वेटर पहने युवक कोई लोहे की चीज से जमीन पर दाब कर पकड़े गए युवक के पैरों और उसके तलवों पर मार दे रहा है, फिर वही युवक अपने जूते से उस युवक का मुंह कुचलता हुआ दिखाई दे रहा है। पीटा जा रहा युवक हाय अम्मा और बचाए लेउ चिल्ला रहा है, वहीं उसे पकड़े बैठा युवक बार-बार और मारो-और मारो, आवाज दे रहा है। वायरल वीडियो साण्डी कस्बे के सदर बाजार इलाके का बताया जा रहा है। इस बारे में पुलिस का कहना है जानकारी हुई है, जांच कराई जा रही है।

Popular posts
तीन में 1 महिला शिकार, पेट के निचले हिस्से में क्यों होता है असहनीय दर्द? जानिए कारण और बचाव
Image
जो फरा, सो झरा, जो बरा, सो बुतानों 
Image
फतेहपुर सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री ने जनपद का कराया है विकास- जनता
Image
‘बालवीर रिटर्न्स ’ के बिलकुल नये सीजन में पहली बार देव जोशी टेलीविजन पर निभायेंगे नेगेटिव किरदार शुरू हो रहा है 5 अप्रैल से शाम 7 बजे सोनी सब पर
Image
जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ के डॉ. चंद्रेश कुमार छतलानी शिक्षक दिवस पर सम्मानित
Image