पूर्वांचल राज्य का गठन और आजमगढ़ को राजधानी बनाए जाने की मांग

आजमगढ़। पूर्वांचल क्षेत्र के पूर्ण विकास को लेकर समाजसेवी अरूण कुमार ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपकर पूर्वांचल राज्य का गठन और आजमगढ़ को राजधानी बनाए जाने की मांग उठाई। इस दौरान उनके साथ मौजूद लोगों ने डीएम कार्यालय के बाहर एक स्वर से पूर्वांचल राज्य बनाए जाने के लिए नारेबाजी किया।

भेजे गए ज्ञापन में समाजसेवी अरूण कुमार ने बताया कि पूर्वाचल का विकास को लेकर आज तक किसी ने सकारात्मक कदम नहीं उठाया। पूर्वांचल का विकास तभी होगा जब वह उत्तर प्रदेश से पृथक होकर पूर्वांचल राज्य बनेगा और उसकी राजधानी आजमगढ़ बनाई जाएगी। उन्होंने कहाकि राजधानी बनाए जाने पर आजमगढ़ में हाईकोर्ट, विधानसभा, केन्द्रीय विश्वविद्यालय आर्मी नही एयरफोर्स का राज्य सेना का ट्रेनिंग सेंटर केन्द्रीय सैनिको की छावनी का गठन व स्थापित होगां

अनामिका कौर ने कहाकि पूर्वांचल की राजधानी आजमगढ़ बनाए जाने की मांग जायज है। आजमगढ़ से रेल सुविधाओं में इजाफा किया जाए और गरीबों को रेल यात्रा किराये में वर्तमान में जो राशि लिया जा रहा है वह आधा किया जाए। इस अवसर कुलदीप कौर, सौरभ सिंह, अनामिका कौर, मक्खन लाल, मिश्री लाल, श्यामलाल, रामकुमार, मोहन, लालचंद पतिराम, सोनू, कालीचरन, मिठाई लाल आदि मौजूद रहे।