बहराइच । निर्धन, असहाय व निराश्रितों को कड़ाके की ठण्ड से राहत दिलाये जाने के उद्देश्य से तहसील सदर बहराइच अन्तर्गत ग्राम पंचायत बरहिया में आयोजित कम्बल वितरण कार्यक्रम के दौरान विधायक सदर श्रीमती अनुपमा जायसवाल ने आस-पास के गांवों के लगभग 350 ग्रामवासियों को कम्बल का वितरण किया। कम्बल वितरण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक श्रीमती जायसवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा है कि सभी गृह विहीन, निराश्रित, असहाय, निर्बल तथा कमज़ोर वर्ग के पात्र व्यक्तियों को अत्यधिक ठन्ड व शीतलहरी से राहत पहुॅचाये जाने के लिए रैन बसेरों, कम्बल का वितरण एवं अलाव के माकूल बन्दोबस्त किये जाएं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी के निर्देश पर शीतलहर से बचाव के लिए व्यापक स्तर पर अलाव के साथ-साथ कम्बल वितरण किया जा रहा है। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर प्रिंस वर्मा, तहसीलदार सभाराज पाण्डेय, नायब तहसीलदार अल्पिता मिश्रा, बड़ी संख्या में ग्रामवासी तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
विधायक सदर अनुपमा जायसवाल ने किया कम्बल वितरण