मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में तिरानवे नवदंपत्तियों ने लिए समारोह पूर्वक सात फेरे

- लालगंज व रामपुर संग्रामगढ़ के नवदंपत्तियों को विधायक मोना ने वर्चुअल सम्बोधन के जरिए सौंपी मंगलकामनांए

लालगंज प्रतापगढ़। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत बुधवार को स्थानीय लालगंज ब्लाक परिसर में धूमधाम के साथ वैवाहिक उत्सव का आगाज दिखा। क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने लालगंज तथा रामपुर संग्रामगढ़ ब्लाक मुख्यालय पर आयोजित हुए सामूहिक विवाह कार्यक्रम के तहत वर्चुअल सम्बोधन के जरिए स्वयं तथा राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी की ओर से मंगल कामनांए प्रकट कीं। 

पचहत्तर जोड़ों को समारोह पूर्वक परिणय सूत्र में बंधते देखा गया। इसमें लालगंज ब्लाक के बयालिस तथा सांगीपुर के तैंतीस नवदंपत्तियों ने अग्नि के समक्ष सात फेरे लिए। सांगीपुर ब्लाक के तीन जोड़ों की शादियां निकाह के रस्म में हुईं। वहीं रामपुर संग्रामगढ़ ब्लाक में अठारह जोड़ों को वैवाहिक रस्म में उत्साहित देखा गया। लालगंज ब्लाक परिसर में पचहत्तर नवदंपत्तियों को समारोह पूर्वक विवाह प्रमाणपत्र भी प्रदान किया गया। लालगंज एवं रामपुर संग्रामगढ़ ब्लाक मुख्यालय पर हुए सामूहिक विवाह कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने अपने वर्चुअल सम्बोधन में नवविवाहित दंपत्तियों को वैभवशाली जीवन की मंगलकामनांए सौंपी। 

विधायक मोना की ओर से प्रतिनिधि आशीष उपाध्याय ने दोनों ब्लाकों में नवदंपत्तियों को शगुन सौंपा। लालगंज ब्लाक परिसर में गाजे बाजे के साथ वैवाहिमक उत्सव की धूम देखी गयी। ब्लाक प्रमुख इं. अमित प्रताप सिंह पंकज तथा खंड विकास अधिकारी लालगंज इन्दु प्रकाश श्रीवास्तव व सांगीपुर बीडीओ अर्पणा सैनी तथा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी ने कन्यादान के साथ बारात की प्रवेशद्वार पर आगवानी की। परिसर में गाजेबाजे के साथ उत्सव में नवदंपत्तियों को प्रमुख अमित सिंह पंकज ने सरकार की ओर से उपहार व प्रमाणपत्र भी प्रदान किए। 

वर एवं कन्या पक्ष की ओर से बड़ी संख्या में आईं महिलाओं ने सोहर तथा विवाह गीत के साथ मंगल गान से उत्सव की समा बांधी। समारोह को सम्बोधित करते हुए रूरल बार एशोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने सामूहिक विवाह योजना को समाज के जरूरत मंद तबके के लिए वरदान ठहराया। कार्यक्रम का संचालन वीडीओ अविनाश प्रताप सिंह ने किया। 

एडीओ पंचायत आद्या प्रसाद द्विवेदी ने स्वागत भाषण तथा एडीओ समाजकल्याण सचिन पटेल व एडीओ आत्मा राम मौर्या ने आभार जताया। समारोह में केडी मिश्रा, प्रधानसंघ अध्यक्ष विमलेश प्रताप सिंह, प्रधान ऊधम सिंह, प्रधान विद्युत मिश्रा, छोटेलाल सरोज, राजू पांडेय, प्रीतेन्द्र ओझा, प्रमोद सरोज, बृजेश सिंह आदि रहे। विवाहोत्सव में परिसर में वर एवं कन्या पक्ष के लिए सामूहिक समरस्ता भोज का भी आयोजन किया गया।  वहीं रामपुर संग्रामगढ़ ब्लाक मुख्यालय पर आयोजित समारोह में अठारह जोड़े एक दूजे के हुए। यहां कार्यक्रम का संयोजन खंड विकास अधिकारी अश्वनी सोनकर ने किया।

पूर्व प्रमुख पुष्पा शर्मा ने विवाहित जोड़ों को विवाह प्रमाणपत्र सौंपा। कार्यक्रम में पूर्व उपप्रमुख भुवनेश्वर शुक्ला, जिला पंचायत सदस्य लालजी यादव व रघुराई सरोज, राकेश चतुर्वेदी, ओमप्रकाश यादव मौजूद रहे। एडीओ महेन्द्र सिंह ने आभार जताया।


Popular posts
तीन में 1 महिला शिकार, पेट के निचले हिस्से में क्यों होता है असहनीय दर्द? जानिए कारण और बचाव
Image
जो फरा, सो झरा, जो बरा, सो बुतानों 
Image
फतेहपुर सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री ने जनपद का कराया है विकास- जनता
Image
‘बालवीर रिटर्न्स ’ के बिलकुल नये सीजन में पहली बार देव जोशी टेलीविजन पर निभायेंगे नेगेटिव किरदार शुरू हो रहा है 5 अप्रैल से शाम 7 बजे सोनी सब पर
Image
जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ के डॉ. चंद्रेश कुमार छतलानी शिक्षक दिवस पर सम्मानित
Image