सहारनपुर। नेहरू युवा केंद्र संगठन खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार नेहरू युवा केंद्र सहारनपुर के तत्वाधान में जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन जेवी जैन डिग्री कॉलेज सहारनपुर के सभागार में आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला युवा अधिकारी शुभम जैन ने अवगत कराया की जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भारत के सभी जिलों में किया जा रहा है। जिसमें युवाओ को अधिक से अधिक भागीदारी करनी चाहिए।
जबकि इस अवसर पर ज्ञान एवं सूचना प्रबंधन सोसायटी के कुमार अनुपम ने युवाओं से विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए नागरिक कर्तव्य को अंगीकृत करने का आवाहन किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का विजन और सरकार का यही लक्ष्य है कि युवाओं में जो प्रतिभा भरी है उन को निखारने का अवसर प्रदान किया जाए। इस अवसर पर प्रोफेसर ममता सहगल व सीमा मिश्रा निर्णायक मण्डल निर्णय सुनाया प्रथम स्थान पर फातिमा नवाज, द्वितीय स्थान पर गुंजन तृतीय स्थान पर दिव्या पंवार रहे। प्रथम स्थान करने वाले को राज्य स्तर पर भाषण प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया।
जबकि कार्यक्रम में राजेन्द्र सिंह, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अजय सैनी, यूथ विज़न वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष अनीश कुमार, नवीन राणा, ईशान गौर, जयन्त सैनी, आकाश शर्मा, प्रियंका आदि मौजूद रहे है। कार्यक्रम में लगभग 50 युवा एवं युवतियों ने भाग लिया।