ग्राम प्रधान (गोडा़) के साथ ग्राम वासियों ने किया मंदिर निर्माण में सहयोग
चित्रकूट। चित्रकूट जनपद के कवि विकास खानदान अंतर्गत ग्राम पंचायत गोंडा में ग्राम वासियों एवं ग्राम प्रधान राममिलन जी द्वारा किया गया देवी मंदिर का निर्माण कार्य। आपको बता दे कि जहां एक और भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम भव्य रूप में किया जा रहा है तो वही चित्रकूट जनपद के कवि विकासखंड के ग्राम गोंडा की राममिलन ग्राम प्रधान एवं ग्रामवासियों के सहयोग से मां विंध्याचल देवी माई का मंदिर निर्माण कार्य किया गया। सभी भक्तों ने अपनी यथा स्थिति के अनुसार मंदिर सहयोग में दान कर मंदिर का निर्माण करवाया इसमें बढ़-चढ़कर घोड़ा की ग्राम प्रधान राममिलन जी ने सहयोग किया एवं आगे भी कहा कि ऐसे धार्मिक कार्यों में सदा उनके हाथ खुले रहेंगे एवं माता के आशीर्वाद से जो भी कुछ है सब उन्हीं का है इस भावना के साथ हम ज्यादा से ज्यादा ग्राम वासियों से भी चाहेंगे कि वह अपने इस प्राचीनतम मंदिर के जीर्णोद्धार एवं रखरखाव की दृष्टि से अपना सहयोग जरुर प्रदान करें।