फतेहपुर। नवनिर्मित लर्निंग लब आंगनबाड़ी केंद्र हसवा का लोकार्पण माननीय विकास पासवान ब्लॉक प्रमुख हसवा के कर कमल द्वारा संपन्न हुआ लर्निंग लब विकासखंड हसवा में आदर्श आंगनवाड़ी केंद्र के रूप में स्थापित की गई है जहां बच्चों के मानसिक बौद्धिक एवं शारीरिक विकास हेतु विभिन्न तरह की चित्रकारी एवं ज्ञानवर्धक चित्रकार का निर्मित कराई गई है।
जिससे बच्चों का विकास हो सके एवं इस मॉडल आदर्श आंगनवाड़ी केंद्र को विकसित किया गया जिससे विकासखंड हसवा के समस्त आंगनबाड़ी केदो पर बच्चों के ज्ञानवर्धक चीजों का उपलब्धता सुनिश्चित हो सके एवं आंगनबाड़ी केंद्र साफ सुथरा सुसज्जित एवं बच्चों की पढ़ाई के लिए अनुकूल वातावरण उत्पन्न हो सके नवनिर्मित लैब के लोकार्पण के समय माननीय ब्लॉक प्रमुख हसवा एवं सीडीपीओ अरविंद कुमार खंड शिक्षा अधिकारी जय सिंह हा एवं कौशलेंद्र सिंह ADO पंचायत धर्मपाल सैनी ADO आईएसबी ग्राम प्रधान हसवा एवं मुख्य सेविका अनिता कुमारी फूल कुमारी एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री नितिन सिंह गीता देवी सुखद मिश्रा पिंकी सुमेरकली एवं सहायिका पूनम देवी एवं अन्य सभी उपस्थित रहे,एवं बच्चों को हॉट कुक फूड में ताजा सब्जियां भोजन करने हेतु पोषण वाटिका भी निर्मित कराई गई है जिसके माध्यम से बच्चों को घर की तरह की ताजा साफ़- सब्जियां एवं पौष्टिक आहार प्राप्त हो सकेगा,एवं विक्रमशिला संस्था फाउंडेशन की तरफ से साक्षी जी एवं उनकी टीम द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।