सर्किल दर निर्धारण के सम्बंध में बैठक सम्पन्न

बहराइच । वर्ष 2024 का सर्किल दर निर्धारण के सम्बंध में वृहस्पतिवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि हाईवे, सड़कों, चक मार्गो के किनारे वाली भूमि तथा विकसित हो रहे क्षेत्रों के भूमि का विशेष रूप से सर्वे कर लिया जाय।

 इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, एआईजी स्टाम्प शील भ्रद चन्द्रा, उप जिलाधिकारी सदर प्रिंस वर्मा, नानपारा अजित परेस, कैसरगंज पंकज दीक्षित, महसी राकेश चन्द्र मौर्या, पयागपुर दिनेश कुमार, मोतीपुर संजय कुमार, उप निबन्धक सदर राजेन्द्र प्रसाद तिवारी, कैसरगंज जहांगीर, महसी प्रमोद कुमार सिंह, पयागपुर राकेश प्रसाद तिवारी, नानपारा राधा मोहन सिंह, मोतीपुर सुशील कुमार पासवान, तहसीलदार कैसरगंज अजय यादव, महसी पियूष श्रीवास्तव, तहसीलदार न्यायिक वशिष्ट वर्मा व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।