ब्लाक में आयोजित हुई प्रधान एवं बी. डी. सी. सदस्यों की बैठक

 अपने गांव के आवश्यक कार्यों का प्रस्ताव कर करें गांव का विकाश - प्रमुख रमेश कन्नोजिया

जहानागंज आजमगढ़ : खंड विकास के सभागार हाल में बुधवार को ग्राम प्रधानों एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों की एक आवश्यक बैठक हुई जिसमें वित्तीय वर्ष 24- 25 मनरेगा एवं 15 वें राज्य वित्त की कार्य योजना का अनुमोदन किया गया तथा विभिन्न प्रकार की क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा की गई । बैठक में टेल्हुआ ग्राम प्रधान केदार यादव ने अपने गांव की समस्या बताते हुए कहा कि हमारे ग्राम पंचायत में स्थित प्राथमिक विद्यालय पर किसी अध्यापक की नियुक्ति नहीं है। 

बच्चों को दूसरे विद्यालयों से संबंध कर पढ़ाई लिखाई की औपचारिकता पूरी की जा रही है और इसकी शिकायत के बाद भी अभी तक इसका कोई समाधान नहीं हो सका बैठक को संबोधित करते हुए ब्लॉक प्रमुख रमेश कनौजिया ने कहा की सभी प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य गण अपने अपने गांव की आवश्यक कार्यों की कार्य योजना बनाकर उसे प्रस्तावित करें जिससे गांव का विकास हो सके कार्यों को पूरा करने में धन की कमी नहीं होने दी जाएगी। 

उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव एवं क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं का निस्तारण प्रमुखता के आधार पर किया जाना चाहिए ब्लॉक प्रमुख ने कहा की ब्लॉक के संपूर्ण गांव  का विकास करके इसे आदर्श ब्लॉक बनाना ही हम सब का मुख्य प्रयास है ।बैठक में वीरेंद्र प्रजापति प्रमोद चौहान हरिकृष्ण चौबे अशोक कुमार मुलायम यादव महेश पाल अशोक यादव सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।