आजमगढ़। गुरुवार को सठियांव बाजार में अयोध्या राममंदिर से आये पूजित अक्षत एवं श्रीराम जी के रथ के साथ रामभक्तों ने सभी सनातनियों को राममंदिर का अक्षत एवं आमंत्रण पत्र वितरित किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ साठीयांव स्थित हनुमान जी के मंदिर पर हनुमान चालीसा एवं आरती के साथ किया गया जिसके बाद रामभक्तों ने गाजे बाजे और जय श्री राम के जयकारे के साथ पूरे नगर का भ्रमण किया कार्यक्रम के अंत में जिला संघचालक कामेश्वर जी ने कहा कि भव्य राममंदिर का निर्माण हो रहा उस दिन मेरा गांव मेरी अयोध्या का अभियान चलाया जायेगा और हम लोग हिन्दू समाज से आग्रह करते हैं कि अपने गांव के निकटवर्ती मंदिरों में सुंदर कांड और हनुमान चालीसा का पाठ करें ।
शोभायात्रा में विशेष रूप से आरएसएस विभाग प्रचारक श्री सत्येंद्र जी, जिला संघचालक कामेश्वर जी,भाजपा नेता सिद्धार्थ राम सिंह,बजरंगदल के प्रांत सह संयोजक गौरव रघुवंशी उपस्थित रहे। राम मंदिर का रथ सठियांव भ्रमण के उपरांत सठियांव गांव, नासिरुद्दीनपुर,महुआ मदना समेत अनेकों गांवों में पहुंचा जहां कार्यकर्ताओं ने अक्षत वितरण करते हुए निमंत्रण दिया।
इस अवसर पर दीनानाथ सिंह, किशन मोदनवाल, मकरध्वज यादव, अनूप पांडेय, वेदप्रकाश पाठक, सुजल वर्मा, हरेंद्र मौर्या, कन्हैया पांडेय, रामबचन चौहान, अरविंद प्रजापति, अरुण राय, स्वतन्त्र सिंह मुन्ना, सोनू विश्वकर्मा, अरविंद कन्नौजिया, रवि सिंह, अखिलेश पांडेय, सौरभ पांडेय सोनू, अवनीश पांडेय, आदित्य मिश्रा, यश पाठक, अजय वर्मा, रोहित प्रजापति इत्यादि उपस्थित रहे ।