युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
जैन मन्दिरों की होगी रोशनी से सजावट, घर-घर जलेंगें दीपक
बाड़मेर। भगवान श्रीराम के अयोध्या में बन रहे भव्य व दिव्य मन्दिर की 22 जनवरी को होने वाली प्राण-प्रतिष्ठा का जैन श्रीसंघ, बाड़मेर की ओर से बड़े स्तर पर लाइव प्रसारण किया जायेगा । जिसको लेकर शुक्रवार को जैन न्याति नोहरे में पोस्टर विमोचन का कार्यक्रम आयोजित हुआ ।
महामंत्री किशनलाल वडेरा ने बताया कि आयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मन्दिर बनने व 22 जनवरी को उसकी प्राण-प्रतिष्ठा की खुशी में जैन न्याति नोहरे में प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण आयोजित करेगा। जिसको लेकर शुक्रवार को जैन न्याति नोहरे में श्रीराम मन्दिर के लाइव प्रसारण कार्यक्रम के पोस्टर का विमेाचन किया गया । वहीं 22 जनवरी को जैन न्याति नोहरे में बड़ी स्क्रीन पर लाइव प्रसारण किया जायेगा तथा एक दूसरे का मुंह मीठा करवाकर उत्सव मनाया जायेगा । साथ ही जैन समाज के घरों पर रात्रि में घी के दीपक जलाकर प्रभु श्रीराम का स्वागत किया जायेगा ।
जैन श्रीसंघ, बाड़मेर के अध्यक्ष एडवोकेट अमृतलाल जैन ने कहा कि 500 वर्षाें की लम्बी प्रतीक्षा के बाद 22 जनवरी को वह अद्भूत व ऐतिहासिक क्षण आने वाला है, जिसका हम सब को बेसब्री से इंतजार था । इस दिन को पूरे हिन्दुस्तान हर्ष और उल्लास के साथ मनाने जा रहा है । ऐसे में बाड़मेर जैन समाज भी जैन न्याति नोहरे में लाइव प्रसारण का कार्यक्रम आयोजित कर रहा है ।
वहीं जैन मन्दिरों को रोशनी से सजाने के साथ-साथ घर-घर दीपक जलाकर खुशी का इजहार किया जायेगा। पोस्टर विमोचन कार्यक्रम का संचालन मुकेश बोहरा अमन ने किया । इस दौरान जैन श्रीसंघ, बाड़मेर की प्रतिनिधि सभा के पदाधिकारी, सदस्यगण एवं जैन समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।