कुशल वाटिका में शनिवार मेले में उमड़े श्रद्वालु
गिरनार भक्त मण्डल ने भक्तिमय किया भगवान का पक्षाल
कुशल वाटिका ट्रस्ट की बैठक
बाडमेर । स्थानीय कुशल वाटिका में विश्व का अद्वितीय राजहंस मन्दिर में शनिवार कों सैकड़ो श्रद्वालुओं ने दर्शन कर पूजा अर्चना की। कुशल वाटिका ट्रस्ट के उपाध्यक्ष द्वारकादास डोसी व कोषाध्यक्ष बाबूलाल टी बोथरा ने बताया कि कुशल वाटिका प्रेरिका बहन म.सा. साध्वी डॉ. विधुतप्रभा श्रीजी की निश्रा में बाडमेर शहर के समीप कुशल वाटिका प्रांगण शनिवार को मेले का आयोजन किया गया, जिसमें बाडमेर सहित आस-पास के अन्य गावों से पधारे श्रद्वालुओं दर्शन वन्दन कर पूजा अर्चना की।
कुशल वाटिका में मुनिसुव्रत स्वामी भगवान मन्दिर, दादावाडी, नवग्रह मन्दिर, गुरू मन्दिर, देवी-देवताओ के आदि मन्दिरो की पूजा अर्चना की गई। कुशल वाटिका उपाध्यक्ष रतनलाल संखलेचा ने बताया कि शनिवार को कुशल वाटिका में प्रातः 07.30 बजे से भक्तांे का दर्शन व पूजा के लिए आना-जाना शुरू हो गया जो पुरे दिन मेले लगा रहा ओर गौरतलब है कि हर शनिवार को हजारो भक्त दर्शन कर खुशहाली की कामना करते है।
शनिवार को कुशल वाटिका मन्दिर प्रांगण में कुशल वाटिका प्रेरिका बहन म.सा. साध्वी डॉ. विधुतप्रभा श्रीजी आदि ठाणा 14 की निश्रा में प्रातः 08.30 बजेे गिरनार भक्त मण्डल द्वारा शंखनाद व ढोल की थाप लय व सुर के साथ भक्तिमय वातावरण से मूलनायक भगवान का पक्षाल किया गया और विधि व श्लोक के साथ केशर पूजा व भक्तिमय आरती की गई और रात्रि संगीत के माध्यम से भव्य आरती की गई और आंगी सजाई गई। लाभार्थी परिवार द्वारा सर्वप्रथम भगवान की केशर पूजा की गई ओर हर भक्त पूजा करने को आतुर था।
शनिवार मेले में आने वाले हर भक्त को कुशल वाटिका ट्रस्ट मण्डल की और से भाता प्रभावना दी गई। कुशल वाटिका में विराजमान माताजी म.सा. रत्नमाला श्रीजी व कुशल वाटिका प्रेरिका बहन म.सा. साध्वी डॉ. विधुतप्रभा श्रीजी व अन्य साध्वीवृंद्व के दर्शन वन्दन की सुखशाता पुछी गई। बोथरा ने बताया कि कुशल वाटिका में शनिवार को मुनिसुव्रत स्वामी के पक्षाल का लाभ ममता संखलेचा, केशर पूजा का लाभ गौतमचन्द करणमल बोथरा परिवार व आरती व मंगल दीपक का लाभ राजेशकुमार शंकरलाल संखलेचा परिवार द्वारा लिया गया, जिनका ट्रस्ट मण्डल द्वारा अनुमोदना की गई।
कुशल वाटिका शनिवार मेले में उपाध्यक्ष द्वारकादास डोसी, उपाध्यक्ष रतनलाल संखलेचा, कोषाध्यक्ष बाबूलाल टी बोथरा, ट्रस्टी रतनलाल वडेरा, कैलाश धारीवाल, भाजपा नेता ललित बोथरा, पत्रकार प्रवीण बोथरा, प्रकाश लूणिया, कपिल धारीवाल, अशोक सेठिया, रामलाल श्रीश्रीमाल, अनिल सेठिया, विपुल बोथरा, जयेश जैन, निखिल छाजेड़, हिमांशु धारीवाल, रूपेश संखलेचा, जयप्रकाश वडेरा, आशीष बोहरा, भरत संखलेचा, हर्ष संखलेचा, सुनिल सिंघवी, दीपक बोथरा, महावीर संखलेचा, संजय छाजेड़ बींजासर, मुकेश बोथरा, प्रकाश विश्नोई, हितेश डूंगरवाल व ट्रस्ट मण्डल के साथ साथ अखिल भारतीय खरतरगच्छ युवा परिषद, गिरनार भक्त मण्डल, कुशल वाटिका मित्र मण्डल सहित कई भक्तगण उपस्थित थे।
कुशल वाटिका ट्रस्ट की बैठक आजः- स्थानीय कुशल वाटिका में रविवार को बहन म.सा. साध्वी डॉ. विधुत्प्रभाश्री की पावन निश्रा व उपाध्यक्ष द्वारकादास डोसी की अध्यक्षता में प्रातः 11.00 बजे कुशल वाटिका की ग्याहरवीं वर्षगांठ की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित होगी। बैठक में कुशल वाटिका की ग्याहरवीं वर्षगांठ को ऐतिहासिक बनाने के लिए कमेटियां बनाई जायेगी और वर्षगांठ को भव्यता प्रदान करने के लिए रूपरेखा तैयार की जायेगी।