•घर घर में बज रहा रामधुन, घर घर वितरण हुआ पूजीत अक्षत व आमंत्रण पत्र
ब्यूरो , बांसडीह-बलिया । नहीं असर है रामभक्तों में इस कड़ाके के ठंढ के बीच इस समय गांव गांव सुबह से ही रामभक्तों के जय श्रीराम के नारों से जहाँ पूरा क्षेत्र गूंज रहा । वही सुबह से दर्जनों रामभक्तो ने स्थानीय चट्टी व गांव में पूजीत अक्षत व आमंत्रण पत्र वितरण कर स्वच्छता अभियान चलाने के साथ ही उस दीपक जकाने की अपील की ।
जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि शंकरदानी के नेतृत्व में घर घर जनसंपर्क महाअभियान के तहत लोगों में अक्षत व आमंत्रण पत्र वितरित करते हुए 22 जनवरी को हर घर में पूजन करने के साथ ही दीप जलाकर दिपावली मनाने की लोगो से अपील की। रामभक्त राम धुन के बीच जय श्रीराम के नारे लगाते हुए इस समय घर घर घूम रहे है । इस मौके पर अशोक सिंह, निर्भय उपाध्याय, गुड्डु यादव, शिवनाथ जी,कृष्णनंद चौबे, डॉ सुबेलाल, शुभम सिंह आदि रहे।