शिक्षकों व कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर भरी हुंकार

विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोशिएसन ने दी देशव्यापी आंदोलन की चेतावनी

लालगंज, प्रतापगढ़। स्थानीय माडल प्राइमरी स्कूल में विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन की आम सभा हुई। सभा में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर शिक्षक नेताओं ने सरकार के खिलाफ गर्जना की। सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संतोष तिवारी ने कहा कि सरकार द्वारा केन्द्रीय विधि की तरह ओपीएस का मेमोरेण्डम जारी किया जाना चाहिए। 

प्रदेश महामंत्री सुभाष कन्नौजिया ने कहा कि पुरानी पेंशन की बहाली के लिए हम किसी भी सीमा तक संघर्ष के लिए तैयार हैं। प्रदेश उपाध्यक्ष शालिनी मिश्रा ने कहा कि यदि हम लोकसभा चुनाव के पहले पुरानी पेंशन बहाल नहीं करा पाए तो फिर यह मुद्दा सदा के लिए दफन हो जाएगा, जिसके जिम्मेदार हम सब शिक्षक एवं कार्मिक होंगे। 

प्रदेश मंत्री शशिप्रभा सिंह ने कहा बेसिक शिक्षकों की पदोन्नति, जिले में स्थानांतरण एवं रिक्त पदों पर भर्ती के मामले में शासन उपेक्षात्मक रवैया अपना रहा है। बैठक की अध्यक्षता विशिष्ट जिलाध्यक्ष डॉ० विनोद त्रिपाठी एवं संचालन विश्व दीप सिंह ने किया। 

जिलाध्यक्ष डॉ० विनोद त्रिपाठी ने कहा कि एक देश में एक विधान के तहत ओपीएस हमारा संवैधानिक हक है। इस मौके पर विशिष्ट बीटीसी शिक्षक प्रदेश सचिव राकेश तिवारी, डॉ० अनिल त्रिपाठी, डॉ० संजीत शुक्ल, डॉ० वीरेश सिंह, राजीव दूबे, विजय गुप्ता और मंजीत सरोज आदि शिक्षकों ने अपने विचार व्यक्त किये।